upi-scam

UPI ऑटो पे रिक्वेस्ट से हो रहे हैं स्कैम, कहीं आप भी तो नहीं बन रहे शिकार?

पिछले कुछ सालों में डिजिटल पेमेंट का स्तर बहुत ही बदल गया है। अब ज्यादातर लोग कैश के बदले यूपीआई या ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। इसके कारण ऑनलाइन ट्रांजैक्शन काफी आसान और सुविधाजनक हो गया है। इसके साथ ही लोगों की सुरक्षा और धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही अब UPI ऑटो पेमेंट रिक्वेस्ट स्कैम लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। UPI ऑटो पे रिक्वेस्ट से हो रहे हैं स्कैम, कहीं आप भी तो नहीं बन रहे शिकार? आइये इसके बारे में जानते हैं।

पिछले एक दशक में डिजिटलाइजेशन के चलते लोगों में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर जागरूकता आई और इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। ऐसे में लोगों में UPI ट्रांजैक्शन को लोकप्रियता बढ़ी है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि ये पेमेंट की प्रक्रिया को आसान और सुविधाजनक बना देता है।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCA) ने अपने रिपोर्ट में बताया कि 2024 में UPI द्वारा लगभग 20.64 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया है। इससे ये बात तो तय है कि हजारों-लाखों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। मगर आज कल एक नया स्कैम सामने आया है, जो UPI ऑटो पेमेंट रिक्वेस्ट स्कैम के नाम से जानते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

क्या होता है UPI ऑटो पेमेंट

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या UPI आपको QR कोड और UPI ID सिस्टम के साथ ऑनलाइन पेमेंट को बहुत आसान बना दिया है। मगर हमारे कुछ पेमेंट के लिए हमें एक निश्चित अवधि का इंतजार करना होता है और कभी-कभी हम इसके बारे में भूल जाते हैं। ऐसे में UPI ऑटो पेमेंट सुविधा काम आती है।

  • बता दें कि NPCI ने 2020 में ‘UPI ऑटो-पे’ फीचर को पेश किया था।
  • ये फीचर मोबाइल रिचार्ज, म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट, लोन, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, इलेक्ट्रिसिटी पेमेंट या यहां तक की OTT सब्सक्रिप्शन प्लान को सही समय पर ऑटोमेटिकली पे कर देता है।
  • इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स करनी होगी और पेमेंट का समय और तारीख पर ये पेमेंट आपके अकाउंट से कट जाती है।
  • ये आपको लेट फी और अन्य तरह की जुर्माने से सुरक्षित रहने में मदद करते हैं।

कैसे होता है UPI ऑटो-पे रिक्वेस्ट स्कैम

आपके मन में तो ज़रूर चल रहा होगा कि ये UPI ऑटो-पे रिक्वेस्ट स्कैम क्या है और कैसे काम करता है, मतलब आपके अकाउंट से ऑटमैटिक पेमेंट कैसे काट लिया जाता है।

  • सबसे पहले स्कैमर्स आपके UPI नम्बर पर कुछ रुपए जैसे की 5000, 10000 का रिक्वेस्ट भेजते हैं।
  • उसके तुरंत पाद ही आपके पास एक कॉल आता है और आपको लुभाने या फँसाने का परायश करते हैं।इसमें खासकर बिजली का बिल न जमा होने और OTT का सब्सक्रिप्शन खत्म होने या गैस का बिल जमा करने जैसे कारण बताए जाते हैं।
  • ये ऑटो पेमेंट रिक्वेस्ट ऐसी कंपनियों से आते हैं, जो आमतौर पर आप हर महीने का बिल वसूलती है या हर महीने का बिल जमा करना पड़ता है।
  • चूंकि यूजर हर महीने इस तरह के रिक्वेंस्ट को देखते हैं तो वे आसानी से इसके झांसे में फंस कर इसकी अनुमति दे देते हैं।

इस स्कैम से कैसे बचें

हमारे लिए जरूरी है कि हम इस तरह के स्कैम से सुरक्षित रहें। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इस स्कैम से खुद को सुरक्षित रह सकते हैं। नीचे कुछ प्वॉइंट्स को ध्यान में रखकर आप सुरक्षित रह सकते हैं।

  • UPI ID से सीधे अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने से बचें।
  • अकाउंट के बजाय ऑटो पेमेंट के लिए वॉलेट ऐप का इस्तेमाल करें।
  • इन वॉलेट में लिमिटेड पैसे रखें ताकि स्कैम की स्थिति में आप सुरक्षित रहें।
  • किसी भी ऑटो पेमेंट रिक्वेस्ट को अप्रूव करने से पहले UPI ID और डिटेल चेक करें।
  • अगर आपको किसी अनजान सर्विस से ऑटो पे का रिक्वेस्ट आया है, तो इसे ओके न करें।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति अगर कॉल करता है और कुछ पेमेंट्स की बात करता है तो बिलकुल शतर्क हो जाएँ और उसके बारे में पूरा पता कर के ही आगे कुछ पेमेंट करे। 

ऊपर दिए गए बिंदुवों के अलावा भी आपको शतर्क रहना पड़ता है, क्यूँकि ऑनलाइन पेमेंट्स का खेल है भैया।

ऊपर दिए गए प्वॉइंट्स को लोगों को ऐसे स्कैम से बचाने के लिए और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को बताने के लिए इस पोस्ट को शेर ज़रूर करें, आपको भी कही कुछ इस तरीक़े का स्कैम नज़र आता है तो कॉमेंट में ज़रूर बताएँ।

कृपया शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *