outlook-setting-ig

आउटलुक सेटअप कैसे करे?

इस पोस्ट के माध्यम से हम आउटलुक सेटअप कैसे करे और जिससे की बिना कोई परेशानी आए ही सेटअप हो जाए और हमारा ईमेल सही काम करे।

आउटलुक एक ईमेल क्लाइंट है जो माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया है। आउटलुक का यूज ईमेल सेंड, रिसीव और मैनेज करने के लिए किया जाता है। आउटलुक को सेटअप करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करें, जो की आपको उसके सेटअप के माध्यम से करना होगा, अगर आप खरीदना चाहिते हैं तो आपको उसके लिए महीने के कुछ पैसे देने होंगे।

  • आउटलुक को ओपन करें।
  • “फ़ाइल” टैब पर क्लिक करें।
  • “Add account” विकल्प पर क्लिक करें।
  • “मैन्युअल सेटअप या अतिरिक्त सर्वर ऑप्शन” को चुनें और “नेक्स्ट” पर क्लिक करें।
  • अपने ईमेल एड्रेस को एंटर करें और “POP or IMAP” ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • “इनकमिंग मेल सर्वर” और “आउटगोइंग मेल सर्वर” के लिए सर्वर की जानकारी दर्ज करें। (लगभग सारी कम्पनियों के इनकमिंग और आउटगोइंग सर्वर एक होता है)
  • “अधिक सेटिंग्स” पर क्लिक करें और “आउटगोइंग सर्वर” टैब पर जाएं।
  • “माई आउटगोइंग सर्वर (एसएमटीपी) को प्रमाणीकरण की आवश्यकता है” विकल्प को चुनें।
  • “Advance” टैब पर क्लिक करें और “इनकमिंग सर्वर” और “आउटगोइंग सर्वर” के लिए पोर्ट नंबर एंटर करें।
  • “ओके” पर क्लिक करें और “नेक्स्ट” बटन दबाएं।
  • “फिनिश” पर क्लिक करें और सेटअप पूरा हो गया है।

एस तरह से आप आउटलुक को सेटअप कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप कॉमेंट कर सकते हैं, आउट्लुक से सम्बंधित सभी समाधान आपको मिलेगा।

कृपया शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *