Post image

मेमोरी कार्ड क्या होता है?

कैमरा, मोबाईल इत्यादि का मुख्य अंश है sd card

मेमोरी कार्ड इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का एक ऐसा हिस्सा जिसके बिना ये पूर्ण नहीं हो सकता। एक समय था जब मोबाईल मे स्टोरेज कम होने पे एक अलग डिवाइस लेके जाते थे और फिर अच्छे-अच्छे गाने उसमे भरवा के सुना करते थे। पर इस हम बात से अनजान थे की आखिरकार ये गाने रहता कहाँ है? मेमोरी कार्ड क्या होता है? और यह काम कैसे करता है? तो चलिए आज सबकुछ हिंदी में जानते हैं मेमोरी कार्ड के बारे में जो आपको शायद पता नहीं होगा।

मेमोरी कार्ड क्या है ?

मेमोरी कार्ड जिसे फ्लैश मेमोरी भी कहा जाता है एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक संग्रहण डिवाइस है। जिसमें हम डाटा का संग्रह बिना किसी पावर के श्रोत के भी करते हैं और उसे डिलीट भी कर सकते हैं। इससे डेटा को रिकवर भी किया जा सकता है। मेमोरी कार्ड का उपयोग हम मोबाईल, कैमरा, टैबलेट एवं वीडियो गेम्स इत्यादि मे करते हैं, जिसमे फ़ोटोज़, वीडियोज़, गाने, और अपनी जरूरत की चीज़े सम्भाल के के रख सकते है |

मेमोरी कार्ड का आविष्कार 

मेमोरी कार्ड का आविष्कार टोक्यो (तोशिबा कंपनी) मे फुजीओ मसूओका ने 1980 ई० मे की थी। 1990 मे इसे PC कार्ड मे उतारा गया। जिसका काम input और output डिवाइस को जोड़ने के लिए किया गया।

1994 मे इसे कम्पैक्ट फ्लैश स्मार्ट मीडिया कार्ड मे लाया गया।

मेमोरी कार्ड काम कैसे करता है?

किसी भी मेमोरी मे डेटा इलेक्ट्रॉनिक सीरीज के माध्यम से जिसे NAND चिप कहा जाता है मे स्टोर होता है। इन चिप्स का काम ये होता है की स्टोर कीये हुए अपने डाटा को बिना भटके तेजी से ट्रान्स्फ़र कर सके।

मेमोरी कार्ड एक सालिड  स्टेट चिप होती है। जिसका ऊपरी भाग पर प्लास्टिक तथा उसके अंदर इलेक्ट्रिक सर्किट होता है। जब मेमोरी कार्ड को ऐक्टिव डिवाइस के अंदर डाला जाता है तब small electric current मेमोरी कार्ड को ऐक्टिव कर देता है। जिसके उपरांत मोबाईल या कोई और डिवाइस read और उसके बाद write करता है |

मेमोरी कार्ड की विशेषताएं 

मेमोरी कार्ड छोटे होने के साथ साथ पोर्टेबल होते है, इसे कहीं भी साथ में ले जाना बहुत आसान होता है, आजकल तो बहुत छोटे छोटे मेमरी कार्ड आ गए हैं जो कि हमारे मोबाइल, कैमरा और अन्य उपकरणों में लगे होते हैं, और बहुत ही अधिक क्षमतावान होते हैं। इसमें कुछ भी स्टॉरिज के लिए पावर की बहुत कम आवश्यकता होती है, बस इसमें कुछ भी भेजने में पावर का प्रयोग होता है उसके बाद पावर को अगर आपको फिर से लेना है तो ज़रूरत होती है, आपके डाटा को शुरक्षित रखने के लिए पावर श्रोत की कोई आवश्यकता नहीं होता। ये multiple डिवाइस मे लगाये जा सकते है। इनकी कपैसिटी भी अलग-अलग उपलब्ध है जिसे अपने जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है।

मेमोरी कार्ड कितने प्रकार के होते हैं? 

मेमोरी कार्ड मुख्यतः निम्न प्रकार है –

1. SD कार्ड- जिसका फूल फॉर्म secure digital कार्ड होता है जिसके भाग है –

A. SDSC (secure digital standard capacity): ये नॉर्मल प्रयोग के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसकी क्षमता 0-2 GB होती है।

B. SDHC (सिक्युर डिजिटल high capacity): इसका उपयोग 2006 मे हुआ था तथा इसका 2.0 वर्जन था। इसकी क्षमता 2-32 GB होती है।

C. SDXC (secure digital extended capacity): इसका निर्माण जनवरी 2009 मे हुआ था। तथा इसकी क्षमता 32-2 TB तक था और ये लगभग 300MB/s की स्पीड से डाटा ट्रान्स्फ़र करता है।

D. SDUC (secure digital ultra capacity): इसका निर्माण 2018 मे हुआ था।

2. micro sd कार्ड: जिसका उपयोग टैबलेट मोबाईल आदि मे किया जाता है इसके micro sd sdhc जिसकी क्षमता 4-64 GB तक होती है जबकि इसका micro sd sdxc की कपैसिटी 64-2 TB होती है |

इसके अलावा compact Flash, xqd एवं CF express आदि मेमोरी कार्ड हैं, जिसका प्रयोग हमारे आम ज़िंदगी में नहीं होता है किसी अन्य चीजों के लिए किया जाता है।

निष्कर्ष 

इस प्रकार मेमोरी कार्ड हमारे महत्वपूर्ण फ़ोटोज़ वीडियोज़ एवं जानकारी को स्टोर करने मे काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जहां इसके आकार मे छोटे होने से कहीं भी ले जा सकते है वही खोने का भी डर बना रहता है। इसको धूप से, इलेक्ट्रॉनिक sources से दूर रखना पड़ता है नहीं तो damage होने का खतरा बना रहता है।

आशा है कि आप मेमोरी कार्ड के बारे में कैसे काम करता है के बारे सबकुछ हिंदी में समझ गए होंगे।

हमारे बीच ऐसे कई बच्चे, नौजवान होंगे जिन्हें मेमोरी कार्ड के बारे में पता नहीं होगा और इसके बारे समझ नहीं पा रहे होंगे कृपया उनकी मदद के लिए इस पोस्ट को उनलोगों तक ज़रूर पहुचाएँ जससे की उनकी ज्ञान मैं वृधि हो सके और अच्छे से समझ सकें।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन Doubts को विस्तृत मैं आपको बताने की कोशिश करूँगा।

एस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अगर आप मेमोरी कार्ड के बारे में थोड़ा भी समझ गए होंगे तो कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share ज़रूर करें।

कृपया शेयर करें

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *