जैसा कि पोस्ट का टाइटल से पता चल रहा है कि आज हम होस्टिंग सर्वर और इससे जुड़े सारी जानकरियाँ बताने वाले हैं जैसे की होस्टिंग सर्वर क्या होता है? इसका काम क्या है? ये काम कैसे करता है? और एक व्यवसाय के लिए क्यूँ ज़रूरी है? और एक अच्छा होस्टिंग सर्वर हम कहाँ से लेना चाहिए, ये सारी चीज़ें हम आज इस पोस्ट में जानने वाले हैं।
होस्टिंग का नाम सुन के आपको कुछ और सोचने की ज़रूरत नहीं है, आप सीधी भाषा में समझिए की आप कुछ सामान अपने घर में रखते होंगे और उसके लिए एक छोटा या बड़ा उस सामान के अनुसार जगह चाहिए होगा दूसरे शब्दों में हम बोल सकते हैं कि कोई भी फ़ाइल (फ़ोटो, विडीओ और गाने) आप कम्प्यूटर में रखते हैं तो उसके लिए उस मेमरी कि आवश्यकता होती है और जैसे ही कुछ रखते हैं वो अपने साइज़ के अनुसार अपना जगह ले लेता है लेकिन उसे आप अपने कम्प्यूटर में ही देख सकते हैं कही किसी और जगह नहीं। तो ऐसे ही website, ऐप्लिकेशन या कोई भी फ़ाइल जो की आप पूरे दुनिया में कहीं से भी देख सकते हैं उसे रखने के लिए जो जगह होता है उसे ही होस्टिंग सर्वर बोलते हैं।
“वेब होस्टिंग” एक ऑनलाइन सेवा है जो आपको अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर स्टोर करने और एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करती है। जब आप एक वेबसाइट बनाते हैं, तो आपको उसकी फ़ाइलें, चित्र, वीडियो और अन्य सामग्री को एक सर्वर पर संग्रहीत करना होता है ताकि उपयोगकर्ता जब चाहें आपकी वेबसाइट को ब्राउज़ कर सकें।
ये सर्वर उच्च-प्रदर्शन वाले कंप्यूटर हैं जो हमेशा इंटरनेट के माध्यम से जुड़े और पहुंच योग्य होते हैं। जब कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट का यूआरएल दर्ज करता है, तो उसका कंप्यूटर आपके होस्टिंग सर्वर से जुड़ जाता है, और सर्वर से फ़ाइलें डाउनलोड करके अपने वेब ब्राउज़र में प्रदर्शित करता है।
वेब होस्टिंग का उपयोग विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लिए किया जाता है, जैसे Shared Hosting, Dedicated Hosting और virtual प्राइवेट सर्वर (वीपीएस) होस्टिंग। प्रत्येक होस्टिंग प्रकार की अपनी विशेषताएं होती हैं और लागत भी अलग होती है।
- साझा होस्टिंग (Shared Hosting): इसमें आप अपनी वेबसाइट को एक सर्वर पर अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ साझा करते हैं। यह आमतौर पर शुरुआती समय के लिए अच्छा होता है। ऐसे सर्वर में आपके लिए कोई एक IP ऐड्रेस नहीं होता है, एक IP ऐड्रेस से बहुत से लोगों का वेबसाइट कनेक्टेड होता है। इसकी लागत भी और सर्वर के मुताबिक़ कम होता है।
Shared Hosting के फायेदे
- साझा होस्टिंग सर्वर का इस्तमाल और सेटप करना बहुत ही आसान होता है।
- यह एक बेसिक वेबसाइट के लिए बहुत बधिया ऑप्शन है।
- इसकी कीमत बहुत कम होती है इसलिए इसे सभी खरीद सकते हैं.
- इसमें आपको एक यूज़र फ़्रेंड्ली कंट्रोल पैनल मिलता है।
Shared Hosting के नुखसान
- इसमें आपको बहुत ही लिमिटेड सोफ़्टवेयर मिलते हैं।
- आपका सर्वर किसी दूसरे के साथ साझा करने के कारण इसमें कभी कभी performance की परेशानी आ सकती है।
- ये बहुत ज़्यादा सेक्योर नहीं होता है लेकिन इन सभी में Hostinger ज़्यादा सेक्योर होता है।
2. वीपीएस होस्टिंग (VPS Hosting): वर्चुअल प्राइवेट सर्वर एक भौतिक सर्वर को कई वर्चुअल सर्वर में विभाजित करता है। प्रत्येक वर्चुअल सर्वर स्वतंत्र है और अपने स्वयं के ऑपरेटिंग सिस्टम और संसाधनों के साथ आता है।आप अपने अनुसार इसमें सॉफ्टवेयर रख सकते हैं अपने अनुसार ही आप कोई ओप्रतिंग सिस्टम भी रख सकते हैं। इसमें आपको एक अलग IP तो मिलता है उसके साथ साथ आप इसे अपने अनुसार बदलाव भी कर सकते हैं। अगर आपको वेब पोर्टल, ERP और अछी ट्रैफ़िक वाले सोफ़्टवेयर रखनी हो तो आपको लेना चाहिए। ये और होस्टिंग के मुक़ाबले बहुत महँगे होते हैं।
VPS Hosting के फायेदे
- इस होस्टिंग में सबसे बेहतर performance प्रदान करी जाती है।
- इसमें आपको ज्यादा flexibility मिलती है क्यूंकि आप इसे अपने तरीके से customize कर सकते हैं और memory upgrades, bandwidth जैसे बदल सकते हैं/
- इसकी privacy और security बहुत ही बेहतर होती है.
VPS Hosting के नुखसान
- इसमें आपको dedicated hosting के तुलना में कम resources प्रदान किया जाता है.
- इसे इस्तमाल करने के लिए आपके पास technical knowledge का होना आवश्यक है.
3. डेडिकेटेड होस्टिंग (Dedicated Hosting): इसमें आपको एक पूरा सर्वर प्रदान किया जाता है, जिसका उपयोग केवल आपकी वेबसाइट के लिए किया जा सकता है। यह उच्च ट्रैफ़िक वाली वेबसाइटों के लिए उपयुक्त है। जैसे अगर आपको लगता है कि आपकी वेबसिटे में शुरुआती दिनों में ही बहुत ज़्यादा ट्राफ़िक आने वाला है या आ सकता है तो आपको डेडिकेटेड होस्टिंग लेनी चाहिए। एसमें आपको आपके लिए एक डेडिकेटेड IP ऐड्रेस मिलता है जो कि आपके वेबसिटे के लिए ही होता है।
Dedicated Hosting के फायेदे
- इसमें ज्यादा कंट्रोल और flexibility दिया जाता है।
- सभी होस्टिंग की तुलना में इसमें सेक्योरिटी सबसे ज्यादा होती है।
- ये सबसे ज्यादा स्टेबल होता है।
Dedicated Hosting के नुखसान
- ये सभी होस्टिंग की तुलना में महंगा होता है।
- इसे प्रयोग करने के लिए आपके पास टेक्निकल जानकारी होना ज़रूरी है।
4. क्लाउड होस्टिंग (Cloud Hosting): क्लाउड होस्टिंग एक तरह का वेब होस्टिंग है जिसमें आपकी वेबसाइट को मल्टीपल कनेक्टेड सर्वर पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। पारंपरिक होस्टिंग समाधान में, आप एक विशिष्ट सर्वर पर भरोसा करते हैं, लेकिन क्लाउड होस्टिंग में, आपकी वेबसाइट का डेटा एकाधिक सर्वर पर वितरित होता है, जितना स्पेस, रीसॉर्स की आपको ज़रूरत होता है उतना ही लेते हैं और उसी का चार्ज भी लगता है। ये सर्वर अलग-अलग स्थानों पर भी हो सकते हैं। यहाँ पर लोड को बैलेन्स किया जाता है और सेक्योरित्य का ख़ास ध्यान रखा जाता है।
Cloud Hosting के फायेदे
- क्लाउड होस्टिंग की एक बड़ी फ़ायदा है स्केलेबिलिटी। आप अपनी वेबसाइट की आवश्यकताओं के हिसाब से संसाधनों (जैसे कि स्टोरेज, बैंडविड्थ, सीपीयू पावर) को आसानी से बढ़ा सकते हैं या घटवा सकते हैं।यहाँ पर बड़े high traffic को भी आसानी से handle किया जा सकता है.
- क्लाउड होस्टिंग प्रदाता अक्सर मजबूत सुरक्षा उपाय लागू करते हैं। डेटा को एन्क्रिप्ट किया जाता है, और नियमित बैकअप सुनिश्चित किया जाता है।
- क्लाउड होस्टिंग मल्टीपल सर्वर का उपयोग करता है, इसलिए अगर एक सर्वर फेल हो जाता है, तो बाकी सर्वर का उपयोग करके वेबसाइट को डाउनटाइम से बचाया जा सकता है। ये redundancy का एक फॉर्म है, जो आपकी साइट को उच्च उपलब्धता प्रदान करता है।
Cloud Hosting के नुखसान
- क्लाउड होस्टिंग का उपयोग करने के लिए आपको हमेशा इंटरनेट की आवश्यकता होती है। अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन डाउन हो गया है, तो आप अपने होस्टिंग अकाउंट तक पहुंच नहीं पाएंगे।
- क्लाउड होस्टिंग को मैनेज करना थोड़ा तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता है। पारंपरिक होस्टिंग बनाने योग्य, जो उपयोगकर्ता के अनुकूल होता है, क्लाउड होस्टिंग में आपके प्रदाताओं के टूल और इंटरफेस को समझना पड़ता है।
- बाकियों की तुलना में ये होस्टिंग थोडा ज्यादा महंगा होता है.
वेब होस्टिंग कहाँ से ख़रीद सकते हैं?
वेब होस्टिंग प्रदाता आपको सर्वर स्थान, बैंडविड्थ, सुरक्षा सुविधाएँ और तकनीकी सहायता प्रदान करते हैं। कुछ लोकप्रिय वेब होस्टिंग प्रदाताओं हैं जहां से आप एक अच्छा, सस्ता और सेक्यूर होस्टिंग सर्वर ले सकते हैं, जिनमे से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार होस्टिंग प्लान चुन सकते हैं।
- Hostinger (up to 75% discount)
- Bluehost
- Godaddy
- Hostgator
Web Hosting खरीदने के लिए आपके पास बहुत सारे और ऑप्शन आयेंगे, लेकिन आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से कान सा कम्पनी सही रहेगा ये आपको तय करना है होस्टिंग ख़रीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है जैसे कि होस्टिंग Bandwidth कितना है, उप टाइम कितना है, डिस्क स्पेस कितना दे रहा है, और सबसे ज़रूरी बात कि उसका कस्टमर सर्विस कैसा है।
ऊपर दिए गए सभी points आपको अपने व्यवसाय के लिए एक अच्छा होस्टिंग ख़रीदने में मदद करेगा।
आशा है कि आप होस्टिंग सर्वर क्या होता है और और एक व्यवसाय के लिए क्यूँ ज़रूरी ज़रूरी होता कहाँ से लेनी चाहिए ये सारी चीज़ों के बारे सबकुछ हिंदी में समझ गए होंगे।
मुझे आप सभी पाठकों से निवेदन है की हमारे बीच ऐसे कई बच्चे, नौजवान या व्यवसायी जो अपनी वेबसाइट बनवाना चाह रहे होंगे जिन्हें होस्टिंग सर्वर के बारे में पता नहीं होगा या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होंगे उन्हें ज़रूरत होगा हिंदी में वेब होस्टिंग के बारे में जानने का।
कृपया उनकी मदद के लिए इस पोस्ट को उनलोगों तक ज़रूर पहुचाएँ जससे की उनकी ज्ञान मैं वृधि हो सके और अच्छे से समझ सकें। मुझे भी आप सब की सहयोग की बहुत अवस्यकता है जिससे कि कोमप्यूटर और इंटेरनेट से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी हिंदी में आप सब तक पहुँचा सकूँ।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे कॉमेंट में बेझिझक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन Doubts को विस्तृत मैं आपको बताने की कोशिश करूँगा।
इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए और लोगों तक पहुँचाने के लिए धन्यवाद!!
[…] 4. वेब सर्वर– इसके अंतर्गत बहुत से फाइलों को वेबसाइट के अंतर्गत स्टोर करके रखा जाता है। उपयोगकर्ता के द्वारा अनुरोध करने पर उसके ब्राउज़र तक इन फाइल को पहुंचा दिया जाता है। यह न सिर्फ फाइल्स को मैनेज करता है बल्कि ट्रैफिक को कंट्रोल करने का भी काम करता है। वेब सर्वर के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ कलीक करें। […]