Artificial intelligence की एक अनोखी झलक
कितना अच्छा होता ना की हमारे पास भी कोई अकबर का बीरबल होता जो सारे सवालों के जवाब फट से दे देता। या कोई विक्रम का बेताल होता जो सारी जिज्ञासा को शांत कर देता। चलो फिर आवश्यकता है तो आविष्कार भी होगा। क्योंकि ‘आवश्यकता आविष्कार की जननी है। आज ऐसे ही एक आविष्कार की बात करेंगे जिसका नाम है chatgpt। आए दिन ये नाम आप सुनते ही रहते होंगे और मन मे सोचते होंगे की आखिर ये chatgpt क्या है? तो चलिए आपको बताते है की इस चिड़िया के बारे मे। ये काम क्या करता है? क्या ये पैसे कमाने का भी जरिया हो सकता है? आदि ऐसे बहुत सवालों के जवाब मिलेंगे।
ChatGPT क्या है?
Chatgpt जिसका फूल फॉर्म chat generated pre-trained transformer है। आप लोगों ने गूगल बाबा से तो काफी कुछ सर्च कीया होगा | गूगल बाबा ने आपको बताया होगा की यहाँ देख लो हो सकता है जो खोज रहे हो मिल जाए लेकिन chatgpt आपको स्थान नहीं बल्कि आपको पूरी इनफार्मेशन दे देता है। टेक्निकल शब्दों मे कहूँ तो ये एक प्रकार का artificial इन्टेलिजन्स बेस्ड (AI) चैट bot है जिसपर आप कमांड देंगे तो पूरी जानकारी उससे जुड़ी दे देगा।
अस्तित्व (existence) मे कब आया?
बात करें की ये अस्तित्व मे कब आया तो, 2015 मे सैम अल्टमन और एलोन मस्क ने मिलकर की। लेकिन तब ये मार्केट मे नॉन प्रॉफिटेबल था। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ बिलगटेस के द्वारा निवेश पर इसका प्रोटो टाइप बनाया गया। और यह मार्केट मे 30 नवंबर 2022 को आ गया।
कैसे काम करता है ChatGPT?
इसमे एक प्रकार का अलगोरिथम काम करता है, जब आप इसमे अपना कमांड देते है तो ये जैसे data training मिली होती है आपको उत्तर देता है | हालांकि की ये सब जानकारियों का भंडारण इंसान के द्वारा किया जाता है उदाहरण के लिए आपका ओके गूगल जो जवाब 6-7 साल पहले देता था वो आज से काफी अलग है। ये मॉडेल बेस्ड प्रतिक्रिया देता है जैसा इसका पैटर्न सेट रहता है।
आपको इसको use करने के लिए chat.openai.com पर जाए, अपना अकाउंट बना कर इसका use कर सकते है।
यदि आप app का इस्तेमाल करना चाहते है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाके एप डाउनलोड करके भी use कर सकते है।
इसमे आपको कॉपी करके शेयर करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।
इसके फायदे एवं नुकसान
बात करे इसके लाभ की तो इसमे काफी informative data मिल जाता है वो चाहे स्पोर्ट्स हो राजनीति हो अध्ययन हो विडिओ की स्क्रिप्ट हो या चिकित्सा इससे कोई क्षेत्र अछूता नहीं है। आप इसकी मदद से दुनिया के बारे मे updated रह सकते है तथा अपने ज्ञानवर्धन से अपनी जीवन शैली को बेहतर कर सकते है।
हालांकि ये मॉडेल बेस्ड जानकारी देता है इसलिए आप इससे उतनी ही जानकारी प्राप्त कर सकते है जितना इसमे संग्रहीत हो। बहुत ही गंभीर मानव भावनाओ को समझने मे असमर्थ है।
क्या chatgpt से पैसे कमाए जा सकते है?
chatgpt के इस्तेमाल से आप content राइटिंग के लिए आउट्लाइन, कॉपीराइट करवा सकते है, अगर आपको कोडिंग आती रहे और आपको app बनाना हो तो इसकी मदद से आप commond देकर कोड बना देगा और फिर आप गूगल adsense से रजिस्टर कर सकते है। आजकल लोग इसका इस्तेमाल विडिओ scripting ,ईमेल राइटिंग लेख पॉडकास्ट का सारांश बना कर तथा कुछ platform पर प्रश्नों का उत्तर देके भी पैसे कमा रहे है।
निष्कर्ष
इस प्रकार chatbot के आने से जहां एक तरफ बहुत से कामों मे आसानी हुई है , वही एक डर लगातार बना हुआ है की artificial इन्टेलिजन्स के misuse होने का भी खतरा है। और कहीं न कहीं ये जॉब सेक्टर मे भी इफेक्ट डालेगा। जहां Chatgpt का इस्तेमाल ज्ञानार्जन के लिए किया जाएगा वही इसके गलत use से गोपनीयता की समस्यता की समस्या समझ आती है।
आशा है कि आप चैट GPT के बारे में कैसे काम करता है और फ़ायदे और नुकशान के बारे सबकुछ हिंदी में समझ गए होंगे।
हमारे बीच ऐसे कई बच्चे, नौजवान होंगे जिन्हें चैट GPT के बारे में पता नहीं होगा और इसके बारे समझ नहीं पा रहे होंगे कृपया उनकी मदद के लिए इस पोस्ट को उनलोगों तक ज़रूर पहुचाएँ जससे की उनकी ज्ञान मैं वृधि हो सके और अच्छे से समझ सकें।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन Doubts को विस्तृत मैं आपको बताने की कोशिश करूँगा।
एस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अगर आप चैट GPT के बारे में थोड़ा भी समझ गए होंगे तो कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share ज़रूर करें।
Add a Comment