chat gpt

CHATGPT क्या है?

Artificial intelligence की एक अनोखी झलक 

कितना अच्छा होता ना की हमारे पास भी कोई अकबर का बीरबल होता जो सारे सवालों के जवाब फट से दे देता। या कोई  विक्रम का बेताल होता जो सारी जिज्ञासा को शांत कर देता। चलो फिर आवश्यकता है तो आविष्कार भी होगा। क्योंकि ‘आवश्यकता आविष्कार की जननी है। आज ऐसे ही एक आविष्कार की बात करेंगे जिसका नाम है chatgpt। आए दिन ये नाम आप सुनते ही रहते होंगे और मन मे सोचते होंगे की आखिर ये chatgpt क्या है? तो चलिए आपको बताते है की इस चिड़िया के बारे मे। ये काम क्या करता है? क्या ये पैसे कमाने का भी जरिया हो सकता है? आदि ऐसे बहुत सवालों के जवाब मिलेंगे।

ChatGPT क्या है?

Chatgpt जिसका फूल फॉर्म chat generated pre-trained transformer है। आप लोगों ने गूगल बाबा से तो काफी कुछ सर्च कीया होगा | गूगल बाबा ने आपको बताया होगा की यहाँ देख लो हो सकता है जो खोज रहे हो मिल जाए लेकिन chatgpt आपको स्थान नहीं बल्कि आपको पूरी इनफार्मेशन दे देता है। टेक्निकल शब्दों मे कहूँ तो ये एक प्रकार का artificial इन्टेलिजन्स बेस्ड (AI) चैट bot है जिसपर आप कमांड देंगे तो पूरी जानकारी उससे जुड़ी दे देगा।

अस्तित्व (existence) मे कब आया?

बात करें की ये अस्तित्व मे कब आया तो, 2015 मे सैम अल्टमन और एलोन मस्क ने मिलकर की। लेकिन तब ये मार्केट मे नॉन प्रॉफिटेबल था। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ बिलगटेस के द्वारा निवेश पर इसका प्रोटो टाइप बनाया गया। और यह मार्केट मे 30 नवंबर 2022 को आ गया।

कैसे काम करता है ChatGPT?

इसमे एक प्रकार का अलगोरिथम काम करता है, जब आप इसमे अपना कमांड देते है तो ये जैसे data training मिली होती है आपको उत्तर देता है | हालांकि की ये सब जानकारियों का भंडारण इंसान के द्वारा किया जाता है उदाहरण के लिए आपका ओके गूगल जो जवाब 6-7 साल पहले देता था वो आज से काफी अलग है। ये मॉडेल बेस्ड प्रतिक्रिया देता है जैसा इसका पैटर्न सेट रहता है।

आपको इसको use करने के लिए chat.openai.com पर जाए, अपना अकाउंट बना कर इसका use कर सकते है।

यदि आप app का इस्तेमाल करना चाहते है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाके एप डाउनलोड करके भी use कर सकते है।

इसमे आपको कॉपी करके शेयर करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।

इसके फायदे एवं नुकसान 

बात करे इसके लाभ की तो इसमे काफी informative data मिल जाता है वो चाहे स्पोर्ट्स हो राजनीति हो अध्ययन हो विडिओ की स्क्रिप्ट हो या चिकित्सा इससे कोई क्षेत्र अछूता नहीं है। आप इसकी मदद से दुनिया के बारे मे updated रह सकते है तथा अपने ज्ञानवर्धन से अपनी जीवन शैली को बेहतर कर सकते है।

हालांकि ये मॉडेल बेस्ड जानकारी देता है इसलिए आप इससे उतनी ही जानकारी प्राप्त कर सकते है जितना इसमे संग्रहीत हो। बहुत ही गंभीर मानव भावनाओ को समझने मे असमर्थ है। 

क्या chatgpt से पैसे कमाए जा सकते है? 

chatgpt के इस्तेमाल से आप content राइटिंग के लिए आउट्लाइन, कॉपीराइट करवा सकते है, अगर आपको कोडिंग आती रहे और आपको app बनाना हो तो इसकी मदद से आप commond देकर कोड बना देगा और फिर आप गूगल adsense से रजिस्टर कर सकते है। आजकल लोग इसका इस्तेमाल विडिओ scripting ,ईमेल राइटिंग लेख पॉडकास्ट का सारांश बना कर तथा कुछ platform पर प्रश्नों का उत्तर देके भी पैसे कमा रहे है।

निष्कर्ष 

इस प्रकार chatbot के आने से जहां एक तरफ बहुत से कामों मे आसानी हुई है , वही एक डर लगातार बना हुआ है की artificial इन्टेलिजन्स के misuse होने का भी खतरा है। और कहीं न कहीं ये जॉब सेक्टर मे भी इफेक्ट डालेगा। जहां Chatgpt का इस्तेमाल ज्ञानार्जन के लिए किया जाएगा वही इसके गलत use से गोपनीयता की समस्यता की समस्या समझ आती है।

आशा है कि आप चैट GPT के बारे में कैसे काम करता है और फ़ायदे और नुकशान के बारे सबकुछ हिंदी में समझ गए होंगे।

हमारे बीच ऐसे कई बच्चे, नौजवान होंगे जिन्हें चैट GPT के बारे में पता नहीं होगा और इसके बारे समझ नहीं पा रहे होंगे कृपया उनकी मदद के लिए इस पोस्ट को उनलोगों तक ज़रूर पहुचाएँ जससे की उनकी ज्ञान मैं वृधि हो सके और अच्छे से समझ सकें।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन Doubts को विस्तृत मैं आपको बताने की कोशिश करूँगा।

एस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अगर आप चैट GPT के बारे में थोड़ा भी समझ गए होंगे तो कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share ज़रूर करें।

कृपया शेयर करें
chatgpt-gemini

जेमिनी और चैट GPT में क्या अंतर है?

इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की जेमिनी और चैट GPT में क्या अंतर है? और कान सा बेहतर है?

जेमिनी (पूर्व में Google Bard) और ChatGPT दोनो ही AI टूल्स है। दोनो ही के ढेर सारे फ़ीचर फ़्री में और बहुत आसानी से उपलब्ध है। एसके अलावा कई अन्य विशेषताएं भी हैं जो उन्हें अलग करती हैं। यहां मैंने जेमिनी और ChatGPT की तुलना करके उसके बारे में ही बताने की कोशिश किया है जिससे ज़रूर आपको ढेर सारा जानकारी मिलने वाला है।

जब से ChatGPT पहली बार आया है, तब से यह नई विचारों के मंथन से लेकर ईमेल लिखने और Google Sheets फॉर्मूले बनाने तक हर काम में मदद करने के लिए प्रमुख AI चैटबॉट के रूप में अपनी जगह बनाए हुए है। लेकिन ChatGPT की कुछ सीमाएँ भी हैं। उदाहरण के लिए, केवल भुगतान करने वाले सब्सक्राइबर ही अधिक शक्तिशाली GPT-4 मॉडल का उपयोग कर सकते हैं, जो वेब ब्राउज़ कर सकता है और AI छवियाँ बना सकता है।

जेमिनी (पूर्व में Google Bard), दूसरी ओर, वेब ब्राउज़िंग सहित, ChatGPT के बहुत सारे कार्यों को तेज़ और मुफ़्त में प्रदान करता है। लेकिन कई अन्य विशेषताएँ हैं जो उन्हें अलग करती हैं। यहाँ मैंने जेमिनी और ChatGPT की तुलना करते समय खोजे गए मुख्य अंतर बताए गए हैं।

ChatGPT बनाम जेमिनी एक नज़र में

मूल रूप से, दोनों चैटबॉट्स प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण का उपयोग करते हैं, जिसका मतलब है कि उपयोगकर्ता एक प्रॉम्प्ट या क्वेरी दर्ज करते हैं, और चैटबॉट्स मानव-समान प्रतिक्रिया उत्पन्न करते हैं। हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं, जो उनके द्वारा प्रशिक्षित मॉडलों और एआई चैटबॉट तक पहुंच से संबंधित हैं।

मैं आने वाले अनुभागों में ChatGPT और जेमिनी के बीच कुछ मुख्य अंतरों पर विस्तार से चर्चा करूंगा, लेकिन यहां बताया गया है कि वे कैसे तुलना करते हैं।

ChatGPT

 ChatGPTGemini
निर्माता:OpenAIGoogle
भाषा मॉडलOpenAI का GPT-3.5 टर्बो; ChatGPT Plus: GPT-4जेमिनी प्रो
डेटा स्रोतChatGPT को एक बड़े डेटा सेट पर प्रशिक्षित किया गया था, जिसमें Common Crawl, Wikipedia, किताबें, लेख, दस्तावेज़ और खुले इंटरनेट से एकत्रित सामग्री शामिल हैं; मुफ़्त GPT-3.5 टर्बो मॉडल के लिए स्रोत सितंबर 2021 में समाप्त हो जाते हैं, लेकिन ChatGPT Plus उपयोगकर्ता GPT-4 का उपयोग करके वास्तविक समय में वेब खोज कर सकते हैं।Google ने पुष्टि नहीं की है कि जेमिनी प्रो का प्रशिक्षण डेटा कहां से आता है, लेकिन इसमें Common Crawl जैसे वेबसाइटों का संग्रह, LAOIN-5B जैसे छवि-टेक्स्ट डेटाबेस, और साथ ही मालिकाना डेटा शामिल होने की संभावना है; जेमिनी वेब खोज भी कर सकता है।
समर्थित भाषाएंअंग्रेजी, चीनी, फ्रेंच और स्पेनिश सहित नौ भाषाएं40 से अधिक, जिनमें ChatGPT द्वारा समर्थित सभी भाषाएं शामिल हैं
मूल्य निर्धारणमुफ़्त; ChatGPT Plus $20/माह में उपलब्ध हैमुफ़्त

जेमिनी और ChatGPT के समान फीचर्स हैं, लेकिन जेमिनी इन्हें मुफ्त में प्रदान करता है

पहली नज़र में, जेमिनी और ChatGPT समान बुनियादी सुविधाएं प्रदान करते हैं, इसके अलावा उनकी एआई टेक्स्ट प्रतिक्रियाओं के:

  • चैट इतिहास (Chat history): सभी वार्तालाप स्वचालित रूप से प्रत्येक चैटबॉट के होम पेज के साइड पैनल में आसान संदर्भ के लिए संग्रहीत और प्रबंधित किए जाते हैं। दोनों चैटबॉट्स आपको अपनी चैट इतिहास को पूरी तरह से बंद करने की अनुमति भी देते हैं।
  • त्वरित-कार्रवाई बटन (Quick-action buttons): ChatGPT आपको प्रतिक्रियाओं को नापसंद करने देता है (भविष्य की प्रतिक्रियाओं को सूचित करने के लिए), लेकिन जेमिनी आपको प्रतिक्रियाओं को पसंद या नापसंद करने देता है। दोनों ऐप आपको एक बटन के क्लिक से अपनी बातचीत साझा करने देते हैं।
  • वॉयस संवाद (Voice dialogue): दोनों एआई चैटबॉट्स आपको मौखिक रूप से बातचीत करने की अनुमति देते हैं। जेमिनी में, यह सुविधा वॉयस-टू-टेक्स्ट की तरह कार्य करती है, और आपको मैन्युअल रूप से जेमिनी की प्रत्येक प्रतिक्रिया को चलाना पड़ता है। हालांकि, ChatGPT आपको मौखिक रूप से बातचीत करने की अनुमति देता है।
  • टेक्स्ट स्वरूपण (Text formatting): दोनों एआई चैटबॉट्स स्वचालित रूप से बुनियादी स्वरूपण – जैसे हेडिंग और बोल्ड टेक्स्ट – को उनकी प्रतिक्रियाओं में लागू करते हैं, जिससे स्कैन करना आसान हो जाता है।

उन्नत सुविधाएं

जेमिनी और ChatGPT कई समान उन्नत सुविधाएं प्रदान करते हैं – लेकिन मुख्य अंतर यह है कि जेमिनी उन्हें मुफ़्त में प्रदान करता है, जबकि ChatGPT उन्हें ChatGPT Plus उपयोगकर्ताओं तक सीमित करता है:

  • एआई-जनरेटेड छवियां: दोनों एआई चैटबॉट्स प्राकृतिक भाषा प्रॉम्प्ट्स का उपयोग करके छवियों को उत्पन्न कर सकते हैं।
  • वेब ब्राउज़िंग: ChatGPT और जेमिनी वेब खोज कर सकते हैं ताकि उनकी प्रतिक्रियाओं को सूचित किया जा सके (लेकिन केवल भुगतान किए गए उपयोगकर्ता ChatGPT में वेब-ब्राउज़िंग सुविधा तक पहुंच सकते हैं)।
  • स्रोतों का हवाला देना: जेमिनी से अनुरोध करने पर यह अपनी पाठ प्रतिक्रियाओं के लिए प्रासंगिक स्रोतों की सूची प्रदान कर सकता है। यह स्वचालित रूप से वेब से खींची गई छवि को उसके मूल स्रोत से लिंक भी करेगा। ChatGPT स्रोतों का हवाला तभी दे सकता है जब यह GPT-4 मॉडल पर चल रहा हो। यदि आप GPT-3.5 टर्बो मॉडल का उपयोग करके ChatGPT से उसके स्रोतों का हवाला देने के लिए कहते हैं, तो यह आपको अपनी प्रतिक्रिया को सत्यापित करने के लिए संसाधनों की सूची प्रदान करके सहायक बनने का प्रयास करता है। उदाहरण के लिए, जब मैंने इसे केस्ट्रेल्स के बारे में अपने स्रोतों का हवाला देने के लिए कहा, तो इसने सुझाव दिया कि मैं “प्रमुख फील्ड गाइड्स ऑन बर्ड्स ऑफ प्रे, ऑर्निथोलॉजी टेक्स्टबुक्स, या बर्डवॉचिंग और बर्ड आइडेंटिफिकेशन के लिए समर्पित वेबसाइटों” को संदर्भित करूं ताकि और अधिक जान सकूं।

जेमिनी शोध के लिए बनाया गया है, जबकि ChatGPT बेहतर लेखक है

जेमिनी एक बहुत ही बातूनी सहायक है, जो आपके लिए शोध एकत्र करने में उत्साही है ताकि आपका जीवन आसान हो सके। क्या यह अपने स्रोतों का हवाला देता है? नहीं। लेकिन यदि आप इसे बताते हैं तो यह करेगा।

ChatGPT भी अपनी प्रतिक्रियाओं को सूचित करने के लिए इंटरनेट को क्रॉल कर सकता है – यदि आपके पास GPT-4 मॉडल तक पहुँच है। लेकिन मेरे अनुभव में, ChatGPT की वेब खोजें जेमिनी से धीमी चलती हैं और कभी-कभी गड़बड़ हो सकती हैं।

दोनों आपको बातचीत साझा करने देते हैं, लेकिन जेमिनी में कुछ अतिरिक्त लाभ हैं

ChatGPT और जेमिनी बातचीत को साझा करना आसान बनाते हैं, लेकिन यहां ChatGPT और जेमिनी में अंतर है।

ChatGPT पहले उपयोगकर्ताओं को साझा किए गए लिंक से बातचीत जारी रखने की अनुमति देता था, लेकिन किसी कारण से (जो मुझे अभी तक नहीं पता है), उन्होंने इसे बंद कर दिया है। इसके बजाय, केवल एंटरप्राइज उपयोगकर्ता ही चैट टेम्पलेट्स साझा कर सकते हैं। यह ठीक उसी तरह नहीं है जैसे कि टीम के सदस्य उस स्थान से बातचीत जारी रख सकें जहाँ आपने छोड़ा था, लेकिन यह उन्हें चैट को शुरू करने का एक तरीका देता है।

ChatGPT आपको छवियों के साथ बातचीत साझा करने की अनुमति नहीं देता है।

यदि आप जेमिनी के साथ चैट में एक छवि अपलोड करते हैं और फिर पूरी चैट साझा करते हैं, तो छवि उस वार्तालाप तक पहुंच रखने वाले किसी भी व्यक्ति को दिखाई देगी और डाउनलोड करने योग्य होगी।

यदि आप चैटजीपीटी के साथ बातचीत के लिए कोई छवि अपलोड करते हैं, तो आपको इसे अपने पास रखना होगा। या आप प्रतिक्रिया को कॉपी या स्क्रीनशॉट कर सकते हैं। छवियों के साथ बातचीत साझा करना अभी तक समर्थित नहीं है।

जेमिनी आपको Google डॉक्स और जीमेल पर प्रतिक्रियाएँ निर्यात करने देता है

चूँकि जेमिनी एक Google उत्पाद है, इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह आपके Google कार्यक्षेत्र-विशेष रूप से, Google डॉक्स और जीमेल से जुड़ा है।

मान लीजिए कि आपने लेख की रूपरेखा तैयार करने के लिए जेमिनी का उपयोग किया है। अब आप उस प्रतिक्रिया को Google डॉक्स पर निर्यात कर सकते हैं और प्रारूपण शुरू कर सकते हैं – कोई प्रतिलिपि बनाने और चिपकाने की आवश्यकता नहीं है (चैटजीपीटी के विपरीत)। यही काम आप जीमेल के साथ भी कर सकते हैं।

  • दोनों ऐप छवियों का विश्लेषण कर सकते हैं और एआई छवियां उत्पन्न कर सकते हैं।
  • जेमिनी वेब से चित्र भी खींचता है।
  • जेमिनी वाले वेब से छवियाँ पुनः प्राप्त कर सकते हैं।
  • दोनों ऐप्स छवियां बना सकते हैं।
  • ChatGPT डेटा-संबंधित कार्यों को संसाधित कर सकता है।
  • दोनों ऐप अन्य टूल के साथ एकीकरण की पेशकश करते हैं, लेकिन दृष्टिकोण अलग है।
  • ChatGPT आपको इसके अपने स्वयं के कस्टम संस्करण बनाने की सुविधा देता है।

जेमिनी और चैटजीपीटी में कौन सा बेहतर है?

यह उल्लेखनीय है कि चैटजीपीटी और जेमिनी एक उल्लेखनीय शर्त साझा करते हैं दोनों चैटबॉट विश्वसनीय लगने वाली लेकिन गलत प्रतिक्रियाएँ (जिन्हें मतिभ्रम के रूप में भी जाना जाता है) उत्पन्न करने के लिए प्रवण हैं।

दिन के अंत में, बेहतर एआई उपकरण इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसका उपयोग किस लिए कर रहे हैं – और क्या आप उन खतरनाक मतिभ्रम से निपट सकते हैं।

आशा है कि आप ChatGPT और जेमिनी के बारे सबकुछ हिंदी में समझ गए होंगे।

मुझे आप सभी पाठकों से निवेदन है की हमारे बीच ऐसे कई बच्चे, नौजवान या व्यवसायी जिन्हें ChatGPT और जेमिनी के बारे में पता नहीं होगा या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होंगे उन्हें ज़रूरत होगा हिंदी में ChatGPT और जेमिनी के बारे में जानने का।

कृपया उनकी मदद के लिए इस पोस्ट को उनलोगों तक ज़रूर पहुचाएँ जससे की उनकी ज्ञान मैं वृधि हो सके और अच्छे से समझ सकें। मुझे भी आप सब की सहयोग की बहुत अवस्यकता है जिससे कि कोमप्यूटर और इंटेरनेट से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी हिंदी में आप सब तक पहुँचा सकूँ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे कॉमेंट में बेझिझक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन Doubts को विस्तृत मैं आपको बताने की कोशिश करूँगा।

इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए और लोगों तक पहुँचाने के लिए धन्यवाद!!

कृपया शेयर करें
gimini-ai

Google ने बार्ड का नाम जेमिनी क्यों किया?


Google ने बार्ड का नाम जेमिनी क्यों किया, इस सवाल का जवाब सीईओ सुंदर पिचाई ने सीएनबीसी से बातचीत में दिया। उन्होंने कहा, “हमारे लिए, जेमिनी हमारा समग्र दृष्टिकोण है कि हम अपने सबसे सक्षम और सुरक्षित AI मॉडल का निर्माण कैसे कर रहे हैं। बार्ड एक सबसे प्रत्यक्ष तरीका था जिससे लोग हमारे मॉडलों के साथ बातचीत कर सकें।

इसलिए इसे जेमिनी में बदलना उचित लगा क्योंकि जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप सीधे अंतर्निहित जेमिनी मॉडल से ही बात कर रहे होते हैं। साथ ही, यह इस बात का भी संकेत है कि हम अपने मॉडलों को कैसे आगे बढ़ाएंगे और उपयोगकर्ता इसका सीधे अनुभव कर पाएंगे। इसलिए हमें लगा कि नाम बदलना सही है।

गूगल ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से कई बदलावों की घोषणा की है, जिसमें इसके बार्ड एआई चैटबॉट का नाम बदलकर जेमिनी करना, एक नए जेमिनी ऐप का लॉन्च, और इसके जेमिनी अल्ट्रा लार्ज लैंग्वेज मॉडल का प्रीमियम सदस्यता के साथ अनावरण शामिल है। हालांकि, घोषणा के बाद से ही, उपयोगकर्ता सोच रहे हैं कि आखिर Google ने अपने लोकप्रिय चैटबॉट का नाम बदलकर जेमिनी करने का इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। अब सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने नवीनतम बातचीत में इस मामले पर आखिरकार कुछ सवालों के जवाब दिए हैं।

सीएनबीसी के साथ बातचीत में नाम बदलने के कारण का खुलासा करते हुए, पिचाई ने कहा, “हमारे लिए, जेमिनी हमारा समग्र दृष्टिकोण है कि हम अपने सबसे सक्षम और सुरक्षित एआई मॉडल का निर्माण कैसे कर रहे हैं और बार्ड सबसे प्रत्यक्ष तरीका था जिससे लोग हमारे मॉडलों के साथ बातचीत कर सकें, इसलिए इसे उसी हिसाब से जेमिनी में बदलना समझ में आया क्योंकि जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप सीधे अंतर्निहित जेमिनी मॉडल से बात कर रहे होते हैं।”

“मुझे लगता है कि यह वह तरीका भी होगा जिसके द्वारा हम अपने मॉडलों को आगे बढ़ाते रहेंगे और उपयोगकर्ता इसका सीधे अनुभव कर पाएंगे, इसलिए हमें लगा कि नाम बदलना सही है।”

जेमिनी एडवांस सदस्यता पर:

गूगल ने हाल ही में अपने जेमिनी अल्ट्रा 1.0 लैंग्वेज मॉडल का भी अनावरण किया है जो उपयोगकर्ताओं को कोडिंग, तार्किक तर्क, बारीक निर्देशों का पालन करने और रचनात्मक परियोजनाओं पर सहयोग करने जैसे अधिक जटिल कार्यों को संभालने में मदद कर सकता है। दावा किया जाता है कि बार्ड एडवांस्ड MMLU (बड़े पैमाने पर बहु-कार्य भाषा समझ) परीक्षणों में मानव विशेषज्ञों को बेहतर प्रदर्शन करने वाला पहला भाषा मॉडल है।

दिलचस्प बात है कि गूगल ने अपने सबसे उन्नत भाषा मॉडल के लिए OpenAI रूट लेने का फैसला किया है, इसे $19.99/माह की दर से Google One AI प्रीमियम प्लान के साथ बंडल किया है।

जेमिनी एडवांस सदस्यता के बारे में बात करते हुए, पिचाई ने कहा, “जेमिनी एडवांस के पास अल्ट्रा 1.0 तक पहुंच है जो अब तक का हमारा सबसे सक्षम मॉडल है। यह आपको और अधिक क्षमताएं प्रदान करता है, यह विशेष रूप से जटिल प्रश्नों, बहुआयामी प्रश्नों में अच्छा है, इसका कार्यक्षेत्र एकीकरण बहुत अच्छा है, इसे मूल रूप से बहुपक्षीय होने के लिए बनाया गया है, इसलिए जब आप चित्र और प्रश्न संलग्न करते हैं तो यह वास्तव में चमकता है।”

कृपया शेयर करें
what-is-hosting-server

होस्टिंग सर्वर क्या होता है?

जैसा कि पोस्ट का टाइटल से पता चल रहा है कि आज हम होस्टिंग सर्वर और इससे जुड़े सारी जानकरियाँ बताने वाले हैं जैसे की होस्टिंग सर्वर क्या होता है? इसका काम क्या है? ये काम कैसे करता है? और एक व्यवसाय के लिए क्यूँ ज़रूरी है? और एक अच्छा होस्टिंग सर्वर हम कहाँ से लेना चाहिए, ये सारी चीज़ें हम आज इस पोस्ट में जानने वाले हैं।

होस्टिंग का नाम सुन के आपको कुछ और सोचने की ज़रूरत नहीं है, आप सीधी भाषा में समझिए की आप कुछ सामान अपने घर में रखते होंगे और उसके लिए एक छोटा या बड़ा उस सामान के अनुसार जगह चाहिए होगा दूसरे शब्दों में हम बोल सकते हैं कि कोई भी फ़ाइल (फ़ोटो, विडीओ और गाने) आप कम्प्यूटर में रखते हैं तो उसके लिए उस मेमरी कि आवश्यकता होती है और जैसे ही कुछ रखते हैं वो अपने साइज़ के अनुसार अपना जगह ले लेता है लेकिन उसे आप अपने कम्प्यूटर में ही देख सकते हैं कही किसी और जगह नहीं। तो ऐसे ही website,  ऐप्लिकेशन या कोई भी फ़ाइल जो की आप पूरे दुनिया में कहीं से भी देख सकते हैं उसे रखने के लिए जो जगह होता है उसे ही होस्टिंग सर्वर बोलते हैं।

वेब होस्टिंग” एक ऑनलाइन सेवा है जो आपको अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर स्टोर करने और एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करती है। जब आप एक वेबसाइट बनाते हैं, तो आपको उसकी फ़ाइलें, चित्र, वीडियो और अन्य सामग्री को एक सर्वर पर संग्रहीत करना होता है ताकि उपयोगकर्ता जब चाहें आपकी वेबसाइट को ब्राउज़ कर सकें।

ये सर्वर उच्च-प्रदर्शन वाले कंप्यूटर हैं जो हमेशा इंटरनेट के माध्यम से जुड़े और पहुंच योग्य होते हैं। जब कोई उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट का यूआरएल दर्ज करता है, तो उसका कंप्यूटर आपके होस्टिंग सर्वर से जुड़ जाता है, और सर्वर से फ़ाइलें डाउनलोड करके अपने वेब ब्राउज़र में प्रदर्शित करता है।

वेब होस्टिंग का उपयोग विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लिए किया जाता है, जैसे Shared Hosting, Dedicated Hosting और virtual प्राइवेट सर्वर (वीपीएस) होस्टिंग। प्रत्येक होस्टिंग प्रकार की अपनी विशेषताएं होती हैं और लागत भी अलग होती है।

  1. साझा होस्टिंग (Shared Hosting): इसमें आप अपनी वेबसाइट को एक सर्वर पर अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ साझा करते हैं। यह आमतौर पर शुरुआती समय के लिए अच्छा होता है। ऐसे सर्वर में आपके लिए कोई एक IP ऐड्रेस नहीं होता है, एक IP ऐड्रेस से बहुत से लोगों का वेबसाइट कनेक्टेड होता है। इसकी लागत भी और सर्वर के मुताबिक़ कम होता है।

Shared Hosting के फायेदे

  • साझा होस्टिंग सर्वर का इस्तमाल और सेटप करना बहुत ही आसान होता है।
  • यह एक बेसिक वेबसाइट के लिए बहुत बधिया ऑप्शन है।
  • इसकी कीमत बहुत कम होती है इसलिए इसे सभी खरीद सकते हैं.
  • इसमें आपको एक यूज़र फ़्रेंड्ली कंट्रोल पैनल मिलता है।

Shared Hosting के नुखसान

  • इसमें आपको बहुत ही लिमिटेड सोफ़्टवेयर मिलते हैं।
  • आपका सर्वर किसी दूसरे के साथ साझा करने के कारण इसमें कभी कभी performance की परेशानी आ सकती है।
  • ये बहुत ज़्यादा सेक्योर नहीं होता है लेकिन इन सभी में Hostinger ज़्यादा सेक्योर होता है।

2. वीपीएस होस्टिंग (VPS Hosting): वर्चुअल प्राइवेट सर्वर एक भौतिक सर्वर को कई वर्चुअल सर्वर में विभाजित करता है। प्रत्येक वर्चुअल सर्वर स्वतंत्र है और अपने स्वयं के ऑपरेटिंग सिस्टम और संसाधनों के साथ आता है।आप अपने अनुसार इसमें सॉफ्टवेयर रख सकते हैं अपने अनुसार ही आप कोई ओप्रतिंग सिस्टम भी रख सकते हैं। इसमें आपको एक अलग IP तो मिलता है उसके साथ साथ आप इसे अपने अनुसार बदलाव भी कर सकते हैं। अगर आपको वेब पोर्टल, ERP और अछी ट्रैफ़िक वाले सोफ़्टवेयर रखनी हो तो आपको लेना चाहिए। ये और होस्टिंग के मुक़ाबले बहुत महँगे होते हैं।

VPS Hosting के फायेदे

  • इस होस्टिंग में सबसे बेहतर performance प्रदान करी जाती है।
  • इसमें आपको ज्यादा flexibility मिलती है क्यूंकि आप इसे अपने तरीके से customize कर सकते हैं और memory upgrades, bandwidth जैसे बदल सकते हैं/
  • इसकी privacy और security बहुत ही बेहतर होती है.

VPS Hosting के नुखसान

  • इसमें आपको dedicated hosting के तुलना में कम resources प्रदान किया जाता है.
  • इसे इस्तमाल करने के लिए आपके पास technical knowledge का होना आवश्यक है.

3. डेडिकेटेड होस्टिंग (Dedicated Hosting): इसमें आपको एक पूरा सर्वर प्रदान किया जाता है, जिसका उपयोग केवल आपकी वेबसाइट के लिए किया जा सकता है। यह उच्च ट्रैफ़िक वाली वेबसाइटों के लिए उपयुक्त है। जैसे अगर आपको लगता है कि आपकी वेबसिटे में शुरुआती दिनों में ही बहुत ज़्यादा ट्राफ़िक आने वाला है या आ सकता है तो आपको डेडिकेटेड होस्टिंग लेनी चाहिए। एसमें आपको आपके लिए एक डेडिकेटेड IP ऐड्रेस मिलता है जो कि आपके वेबसिटे के लिए ही होता है।

Dedicated Hosting के फायेदे

  • इसमें ज्यादा कंट्रोल और flexibility दिया जाता है।
  • सभी होस्टिंग की तुलना में इसमें सेक्योरिटी सबसे ज्यादा होती है।
  • ये सबसे ज्यादा स्टेबल होता है।

Dedicated Hosting के नुखसान

  • ये सभी होस्टिंग की तुलना में महंगा होता है।
  • इसे प्रयोग करने के लिए आपके पास टेक्निकल जानकारी होना ज़रूरी है।

4. क्लाउड होस्टिंग (Cloud Hosting): क्लाउड होस्टिंग एक तरह का वेब होस्टिंग है जिसमें आपकी वेबसाइट को मल्टीपल कनेक्टेड सर्वर पर डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। पारंपरिक होस्टिंग समाधान में, आप एक विशिष्ट सर्वर पर भरोसा करते हैं, लेकिन क्लाउड होस्टिंग में, आपकी वेबसाइट का डेटा एकाधिक सर्वर पर वितरित होता है, जितना स्पेस, रीसॉर्स की आपको ज़रूरत होता है उतना ही लेते हैं और उसी का चार्ज भी लगता है। ये सर्वर अलग-अलग स्थानों पर भी हो सकते हैं। यहाँ पर लोड को बैलेन्स किया जाता है और सेक्योरित्य का ख़ास ध्यान रखा जाता है।

Cloud Hosting के फायेदे

  • क्लाउड होस्टिंग की एक बड़ी फ़ायदा है स्केलेबिलिटी। आप अपनी वेबसाइट की आवश्यकताओं के हिसाब से संसाधनों (जैसे कि स्टोरेज, बैंडविड्थ, सीपीयू पावर) को आसानी से बढ़ा सकते हैं या घटवा सकते हैं।यहाँ पर बड़े high traffic को भी आसानी से handle किया जा सकता है.
  • क्लाउड होस्टिंग प्रदाता अक्सर मजबूत सुरक्षा उपाय लागू करते हैं। डेटा को एन्क्रिप्ट किया जाता है, और नियमित बैकअप सुनिश्चित किया जाता है।
  • क्लाउड होस्टिंग मल्टीपल सर्वर का उपयोग करता है, इसलिए अगर एक सर्वर फेल हो जाता है, तो बाकी सर्वर का उपयोग करके वेबसाइट को डाउनटाइम से बचाया जा सकता है। ये redundancy का एक फॉर्म है, जो आपकी साइट को उच्च उपलब्धता प्रदान करता है।

Cloud Hosting के नुखसान

  • क्लाउड होस्टिंग का उपयोग करने के लिए आपको हमेशा इंटरनेट की आवश्यकता होती है। अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन डाउन हो गया है, तो आप अपने होस्टिंग अकाउंट तक पहुंच नहीं पाएंगे।
  • क्लाउड होस्टिंग को मैनेज करना थोड़ा तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता है। पारंपरिक होस्टिंग बनाने योग्य, जो उपयोगकर्ता के अनुकूल होता है, क्लाउड होस्टिंग में आपके प्रदाताओं के टूल और इंटरफेस को समझना पड़ता है।
  • बाकियों की तुलना में ये होस्टिंग थोडा ज्यादा महंगा होता है.

वेब होस्टिंग कहाँ से ख़रीद सकते हैं?

वेब होस्टिंग प्रदाता आपको सर्वर स्थान, बैंडविड्थ, सुरक्षा सुविधाएँ और तकनीकी सहायता प्रदान करते हैं। कुछ लोकप्रिय वेब होस्टिंग प्रदाताओं हैं जहां से आप एक अच्छा, सस्ता और सेक्यूर होस्टिंग सर्वर ले सकते हैं, जिनमे से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार होस्टिंग प्लान चुन सकते हैं।

  1. Hostinger (up to 75% discount)
  2. Bluehost
  3. Godaddy
  4. Hostgator

Web Hosting खरीदने के लिए आपके पास बहुत सारे और ऑप्शन आयेंगे, लेकिन आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से कान सा कम्पनी सही रहेगा ये आपको तय करना है होस्टिंग ख़रीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है जैसे कि होस्टिंग Bandwidth कितना है, उप टाइम कितना है, डिस्क स्पेस कितना दे रहा है, और सबसे ज़रूरी बात कि उसका कस्टमर सर्विस कैसा है।

ऊपर दिए गए सभी points आपको अपने व्यवसाय के लिए एक अच्छा होस्टिंग ख़रीदने में मदद करेगा।

आशा है कि आप होस्टिंग सर्वर क्या होता है और और एक व्यवसाय के लिए क्यूँ ज़रूरी ज़रूरी होता कहाँ से लेनी चाहिए ये सारी चीज़ों के बारे सबकुछ हिंदी में समझ गए होंगे।

मुझे आप सभी पाठकों से निवेदन है की हमारे बीच ऐसे कई बच्चे, नौजवान या व्यवसायी जो अपनी वेबसाइट बनवाना चाह रहे होंगे जिन्हें होस्टिंग सर्वर के बारे में पता नहीं होगा या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे होंगे उन्हें ज़रूरत होगा हिंदी में वेब होस्टिंग के बारे में जानने का।

कृपया उनकी मदद के लिए इस पोस्ट को उनलोगों तक ज़रूर पहुचाएँ जससे की उनकी ज्ञान मैं वृधि हो सके और अच्छे से समझ सकें। मुझे भी आप सब की सहयोग की बहुत अवस्यकता है जिससे कि कोमप्यूटर और इंटेरनेट से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी हिंदी में आप सब तक पहुँचा सकूँ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे कॉमेंट में बेझिझक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन Doubts को विस्तृत मैं आपको बताने की कोशिश करूँगा।

इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के लिए और लोगों तक पहुँचाने के लिए धन्यवाद!!

कृपया शेयर करें
input device

इनपुट डिवाइस क्या होता है?

इस पोस्ट मे हम इनपुट डिवाइस क्या होता है और कौन कौन से होते हैं, उसका काम क्या होता है ये सभी जानकारी मिलने वाला है। 

Input Device एक ऐसी Electronic Device है जिसके द्वारा हम डिवाइस में डेटा डालने या निर्देशों (instruction) को प्रदान करने के लिए किया जाता है। यह Computer का एक हिस्सा है। हम जिस किसी भी Device के द्वारा कंप्यूटर में कुछ भी Input करते हैं, उसे Input device कहा जाता है। नीचे दिए गए सभी कंप्युटर के इनपुट डिवाइस हैं, जिससे हम कंप्युटर को कुछ न कुछ निर्देश देते हैं या उसमे डाटा इंटर करते हैं। 

  1. Mouse
  2. Computer
  3. Keyboard
  4. Scanner
  5. Joystick
  6. Microphone
  7. Light Pen
  8. Webcam
  9. Touch Screen
  10. Touchpad
  11. Barcode Reader

ऊपर सभी एक Hardware है जिसके जरिए हम Computer को कुछ करने का निर्देश देते हैं, जैसे Keyboard के जरिए हम Text Input करते हैं और arrow key से लेफ्ट और राइट करते हैं ऐसे ही Mouse से अलग अलग फ़ोल्डर को Select करना और उसे कंट्रोल करते हैं। ऐसे ही और भी इनपुट डिवाइस होते हैं जिससे हम कुछ न कुछ कार्य करते हैं।

कंप्युटर मैं इनपुट डिवाइस का बहुत बड़ा रोल हैं, हम जो सोचते हैं वो काम इनपुट डिवाइस के मदद से ही कंप्युटर पे कर पाते हैं और Computer के निर्देश को समझके कुछ Action लेते हैं।

इनपुट डिवाइस कितने प्रकार के होते हैं?

इनपुट डिवाइस के मुख्यतः दो प्रकार होते हैं

1. मैनुअल इमपुत डिवाइस (Manual Input Device)

मैनुअल इनपुट डिवाइस के द्वारा Computer को निर्देश Manually दिया जाता है। उदाहरण के लिए अगर अपको कंप्युटर में टेक्स्ट, नंबर या किसी प्रकार का वर्ड टाइप करना है। तब इसके लिए आपको अपने अंगुली के सहारे Keyboard बटन को Press करना होता है।

2. डायरेक्ट इनपुट डिवाइस (Direct Input Device)

डायरेक्ट इनपुट डिवाइस के द्वारा कंप्युटर को निर्देश देने के लिए बाहरी मदद की आवश्यकता ज्यादा नहीं होती है। इन डिवाइस के जरिए डेटा सीधे कंप्युटर में इनपुट होता है। जैसे Bar Code Scanner, Optical Mark Reader, Biometric Scanner इत्यादि।

आशा है कि आप इनपुट डिवाइस क्या है (What is Mouse in Hindi)? और ये कितने प्रकार के होते हैं? के बारे सबकुछ हिंदी में समझ गए होंगे। हमारे बीच ऐसे कई बच्चे, नौजवान होंगे जिन्हें इनपुट डिवाइस के बारे में ठीक से पता नहीं होगा और इसके बारे समझ नहीं पा रहे होंगे कृपया उनकी मदद के लिए इस पोस्ट को उनलोगों तक ज़रूर पहुचाएँ जससे की उनकी ज्ञान मैं वृधि हो सके और इनपुट डिवाइस के बारे मैं अच्छे से समझ सकें। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन Doubts को विस्तृत मैं आपको बताने की कोशिश करूँगा। एस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अगर आप माउस के बारे में थोड़ा भी समझ गए होंगे तो कृपया इस पोस्ट को सोसल मीडिया जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share ज़रूर करें।

 

कृपया शेयर करें
outlook-setting-ig

आउटलुक सेटअप कैसे करे?

इस पोस्ट के माध्यम से हम आउटलुक सेटअप कैसे करे और जिससे की बिना कोई परेशानी आए ही सेटअप हो जाए और हमारा ईमेल सही काम करे।

आउटलुक एक ईमेल क्लाइंट है जो माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा बनाया गया है। आउटलुक का यूज ईमेल सेंड, रिसीव और मैनेज करने के लिए किया जाता है। आउटलुक को सेटअप करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करें, जो की आपको उसके सेटअप के माध्यम से करना होगा, अगर आप खरीदना चाहिते हैं तो आपको उसके लिए महीने के कुछ पैसे देने होंगे।

  • आउटलुक को ओपन करें।
  • “फ़ाइल” टैब पर क्लिक करें।
  • “Add account” विकल्प पर क्लिक करें।
  • “मैन्युअल सेटअप या अतिरिक्त सर्वर ऑप्शन” को चुनें और “नेक्स्ट” पर क्लिक करें।
  • अपने ईमेल एड्रेस को एंटर करें और “POP or IMAP” ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • “इनकमिंग मेल सर्वर” और “आउटगोइंग मेल सर्वर” के लिए सर्वर की जानकारी दर्ज करें। (लगभग सारी कम्पनियों के इनकमिंग और आउटगोइंग सर्वर एक होता है)
  • “अधिक सेटिंग्स” पर क्लिक करें और “आउटगोइंग सर्वर” टैब पर जाएं।
  • “माई आउटगोइंग सर्वर (एसएमटीपी) को प्रमाणीकरण की आवश्यकता है” विकल्प को चुनें।
  • “Advance” टैब पर क्लिक करें और “इनकमिंग सर्वर” और “आउटगोइंग सर्वर” के लिए पोर्ट नंबर एंटर करें।
  • “ओके” पर क्लिक करें और “नेक्स्ट” बटन दबाएं।
  • “फिनिश” पर क्लिक करें और सेटअप पूरा हो गया है।

एस तरह से आप आउटलुक को सेटअप कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप कॉमेंट कर सकते हैं, आउट्लुक से सम्बंधित सभी समाधान आपको मिलेगा।

कृपया शेयर करें
how-computer-works

कंप्यूटर काम कैसे करता है?

कंप्यूटर के बारे में हम सभी को कुछ ना कुछ पता है और देखते भी हैं की कंप्यूटर काम कैसे करता है, लेकिन अगर किसी चीज़ को सही से जानना है तो उसकी तह तक जाना होगा और समझना होगा कि आख़िर जो चीज़ें हम बाहर से देखते हैं या कंप्यूटर को हम निर्देश देते हैं उसी चीज़ों को वो इतनी आसानी से और जल्दी मॉनिटर या स्क्रीन पर कैसे अंकित कर देता है।

आसान भाषा मैं हम बोल सकते हैं की कैसे किसी भी इनपुट डिटेल्ज़ का आउट्पुट आसानी से देता है।

वैसे कंप्यूटर ना दो चीज़ों के कॉम्बिनेशन से बना होता है एक होता है हार्डवेयर और दूसरा सोफ़्टवेयर। दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं और किसी एक के बिना हम कंप्यूटर की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। 

अब आप सोच रहे होंगे की ये सब चीज़ें इतने डिटेल मैं किसी ने बताया नहीं या पढ़ा नहीं ज़्यादातर article मैं ये सब होते नहीं हैं, ये हार्डवेयर और सोफ़्टवेयर होते क्या हैं ? और कंप्यूटर इनके सहयोग से काम कैसे करता हैं चलिए सबकुछ हिंदी में जानते हैं।

कंप्यूटर के काम करने के तरीक़े को जानने से पहले हमें हार्डवेयर और सोफ़्टवेयर को जानना होगा तो शुरू करते हैं हार्डवेयर से।

कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है?

कंप्यूटर का भौतिक भाग होता है जिसमें उसके डिजीटल सर्किट लगे होते हैं जैसा कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से प्रदर्शित होता है और यह हार्डवेयर के अंदर ही रहता है, जिसे हम छू भी सकते हैं और देख भी सकते हैं।

कंप्यूटर का स्क्रीन जिसपे आप ये article पढ़ रहे हैं और सर्च कर रहे हैं इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।

किसी कंप्यूटर का हार्डवेयर उसके सोफ्टवेयर और हार्डवेयर डाटा की तुलना में यदा-कदा बदल जाता है।

जैसा कि मैंने ऊपर बताया की हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का अस्तित्व नहीं है लेकिन अगर आपको हार्डवेयर से कुछ काम करवाना है तो उसके लिए सोफ़्टवेयर का होना अनिवार्य है। कंप्यूटर बहुत सारे हार्डवेयर पार्ट्स से बना होता है जैसे कि रेम, रोम, मदरबोर्ड, CPU, नेटवर्क कार्ड, केयबोर्ड और माउस ऐसे ही बहुत सारे हार्डवेयर पार्ट्स से बना होता है जिसकी विस्तृत जानकारी हम आगे के article मैं लेंगे।

कंप्यूटर सोफ़्टवेयर क्या होता है?

सॉफ्टवेयर, निर्देशों तथा प्रोग्राम्स का वह समूह होता है जो कंप्यूटर को किसी कार्य विशेष को पूरा करने का निर्देश देता हैं। 

सॉफ्टवेयर के बिना कम्प्युटर एक निर्जीव हैं वस्तु है बिना सोफ़्टवेयर के हम सिर्फ़ हार्डवेयर से कुछ नहीं कर सकते हैं। सोफ़्टवेयर को हम ना छू सकते हाँ और ना ही देख सकते हैं क्योंकि इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं होता हैं, यह एक आभासी वस्तु हैं जिसे केवल समझा जा सकता हैं।

वेब ब्राउज़र जिसपे आप गूगल खोलते हैं हर वो चीज़ें सर्च करते हैं जो आपको जानना होता है एसक एक बेहतरीन उदाहरण है। सोफ़्टवेयर के बारे में विस्तृत जानकारी हम अगले article मैं लेंगे। अभी फ़िलहाल कंप्यूटर के कार्य करने की पद्धति के बारे में जानते हैं जिसके लिए हार्डवेयर और सोफ़्टवेयर को थोड़ा सा जानना ज़रूरी था।

कंप्यूटर अपने काम को कुछ स्टेप्स में बाँट देता है और उसे सुचारू रूप से कर के आपको आउट्पुट देता है।

  1. इनपुट डाटा: कंप्यूटर से कुछ भी कराने के लिए हमें पहले कंप्यूटर को बताना पड़ता है की हमें क्या करना है, इसमें हम रॉ इन्फ़र्मेशन को अपने इनपुट डिवाइस जैसे की माउस, कीबोर्ड, स्कैनर, के माध्यम से हम निर्देश देते हैं की हमें क्या करना है।
  1. प्रोसेसर: डाटा इनपुट करने के बाद बात आती है प्रोसेसर की जो डाटा इनपुट किए गए डाटा को उसके निर्देश के अनुसार आगे भेजता है जो कि हमें दिखायी नहीं देता ये पूरी तरह से इंटर्नल प्रॉसेस होता है। वैसे आसान भाषा में बोल सकते हैं की हमारे निर्देश तथा प्रोग्राम का पालन करके कार्य सम्पन्न करता है।
  1. आउट्पुट: निर्देशित किया हुआ डाटा प्रोसेसर के द्वारा प्रॉसेस हो गए डाटा हमें स्क्रीन पर दिखायी देता है और वो फ़ाइनल रिज़ल्ट होता है अगर हमें लगता है कि ये डाटा बाद में काम में आ सकता है या बार बार प्रयोग में आ सकता है तो इसे हम मेमोरी में सेव कर के रख सकते हैं। निर्देशित किए हुए सूचनाओं को संग्रह के माध्यम जैसे हार्ड डिस्क, फ्लापी डिस्क आदि में एकत्र किया जा सकता है ।

जब भी हम कंप्यूटर केस को खोलते हैं तो उसके भीतर काफ़ी सारे छोटे छोटे मशीन होते हैं चलिए उसमें से कुछ महत्वपूर्ण  मशीन के बारे में जानते हैं।

  • सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU)/ प्रोसेसर

सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का एक कंप्यूटर में डाटा प्रॉसेस करने में एक अहम योगदान है ये कंप्यूटर के भीतर हो रहे सरे गतिविधियों पर नज़र रखता है जितना ज़्यादा एक प्रॉसेसर की स्पीड होगी उतनी ही जल्दी ये निर्देशित किए हुए डाटा का आउट्पुट दिखा पाएगा।

CPU को हिन्दी में केन्द्रीय विश्लेषक इकाई भी कहा जाता है। इसके नाम से ही स्पष्ट है, यह कंप्यूटर का वह भाग है, जहां पर कंप्यूटर प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करता है। सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) को तीन भागों में बाँटा गया है और सभी के कार्य और जिम्मेदारियाँ अलग अलग होता है।

  1. कन्ट्रोल यूनिट
  2. ए.एल.यू.
  3. स्मृति

कन्ट्रोल यूनिट

कन्ट्रोल यूनिट कंप्यूटर की इनपुट एवं आउटपुट युक्तियों को कंट्रोल करने का काम करता है। इसके साथ साथ और भी कुछ महत्वपूर्ण कार्य कन्ट्रोल यूनिट करता है –

1. सर्वप्रथम इनपुट युक्तियों की सहायता से सूचना/डेटा को कन्ट्रोलर तक पहुँचना होता है।

2. कन्ट्रोलर द्वारा निर्देशित सूचना/डेटा को स्मृति (मेमोरी) में उचित स्थान देना।

3. स्मृति (मेमोरी) से सूचना/डेटा को पुनः कन्ट्रोलर में लाना एवं इन्हें ए.एल.यू. में भेजना।

4. ए.एल.यू.से प्राप्त परिणामों को आउटपुट युक्तियों पर भेजना एवं स्मृति में उचित स्थान प्रदान करना।

ए.एल.यू.

कंप्यूटर की वह इकाई जहां सभी प्रकार की गणनाएं(calculations) किया जाता है, इसे हम अर्थमेटिक एण्ड लॉजिकल यूनिट कहते हैं।

स्मृति 

स्मृति (मेमोरी) किसी भी निर्देश, सूचना अथवा परिणाम को अपने अंदर संचित करके रखता है। कंप्यूटर के सी.पी.यू. में होने वाली समस्त क्रियायें सबसे फले स्मृति में जाता है। तकनीकी रूप में मेमोरी कंप्यूटर का कार्यकारी संग्रह है। 

मेमोरी कंप्यूटर का अत्यधिक महत्वपूर्ण भाग है जहां डाटा, सूचना और प्रोग्राम प्रक्रिया के दौरान स्थित रहता है और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध होता हैं ।

  • मदरबोर्ड

मदरबोर्ड किसी भी कंप्यूटर का मुख्य सर्किट बोर्ड होता है पूरे कंप्यूटर के सभी मशीन इसी से जुड़े होते हैं। यह एक पतली प्लेट की तरह दिखता है और इसमें अंदर बहुत सारे कनेक्शन होता है जो कि सभी मशीन जैसे की शिo पीo यूo, मेमोरी, हार्ड ड्राइव, ऑप्टिकल ड्राइव, ऑडीओ, विडीओ ड्राइव, को आपस में जोड़ता है।

  • रेम (RAM)

RAM एक शोर्ट टर्म मेमोरी होता हाई इसे हम रंडम एक्सेस मेमोरी भी बोलते हैं। जब भी कभी कंप्यूटर में कुछ

कैलकुलेशन/काम करते हैं तब ये रिज़ल्ट दिखाने के लिए या उसे कुछ देर तक हमें दिखायी देने के लिए उसे टेम्प्रोरि सेव कर लेता है लेकिन जैसे ही हम कंप्यूटर बंदकरते हैं तो ये टेम्प्रोरि सेव किया हुआ डाटा डिलीट कर देता है। यदि हम कोई काम कर रहे हैं तो बीच बीच में उसे सेव करते रहना चाहिए नहीं तो अगर कंप्यूटर किसी कारण कंप्यूटर off हुआ तो सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और वो कम हमें फिर से करना पड़ेगा। 

RAM को मेगाबाइट (MB) और गिगबाइट्स (GB) में मापा जाता हैं। एक कंप्यूटर की स्पीड उसके रेम पे भी निर्भर करता है जितना ज़्यादा रेम होगा उतना एक कंप्यूटर के लिए अच्छा होता है। 

  • हार्ड ड्राइव (Hard Drive)

हार्ड ड्राइव कंप्यूटर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट है। आप कुछ डोकमेंट्स, सोफ़्टवेयर, मूवी, गाने और आपके पुरानी से पुरानी तस्वीरें कंप्यूटर में लम्बे समय के लिए रखते हैं और बाद में इसे देखते हैं या प्रयोग करते हैं जो की आपके कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव (Hard Drive) में होता है।

ऊपर के सारे कोमपोनेंट्स मिलकर कार्य करते हैं और हमें आउट्पुट देते हैं। वैसे कंप्यूटर के तकनीकी में दिन व दिन बहुत बदलाव आ रहे हैं जो की इसके कार्य करने के क्षमता को अधिक तीव्र कर रहा है और सस्ती भी होती जा रही है। जैसे जैसे लोगों की जरुरत बढ़ेगी वैसे वैसे इसमें और भी ज्यादा बदलाव आता रहेगा। 

एक समय ऐसा भी आएगा जब हम अपने मन से नियंत्रित कर पाएँगे।

आजकल Scientists ओप्टिकल कंप्यूटर, DNA कंप्यूटर, और कवान्टम कंप्यूटर पे ज़्यादा रिसर्च कर रहे हैं।

आशा है कि आप कंप्यूटर के कार्य करने के तरीक़े और कैसे काम करता हाई उसपे प्रोसेस के बारे सबकुछ हिंदी में समझ गए होंगे।

हमारे बीच ऐसे कई बच्चे, नौजवान होंगे जिन्हें कंप्यूटर के काम करने के तरीक़े के बारे में पता नहीं होगा और इसके बारे समझ नहीं पा रहे होंगे कृपया उनकी मदद के लिए इस पोस्ट को उनलोगों तक ज़रूर पहुचाएँ जससे की उनकी ज्ञान मैं वृधि हो सके और अच्छे से समझ सकें।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं। मैं जरुर उन Doubts को विस्तृत मैं आपको बताने की कोशिश करूँगा।

एस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अगर आप कंप्यूटर के कार्य करने के पद्धति के बारे में थोड़ा भी समझ गए होंगे तो कृपया इस पोस्ट को सोसल मीडिया जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share ज़रूर करें।

कृपया शेयर करें
com-hardware

कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है?

इस पोस्ट में हम कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है? कितने प्रकार के होते हैं और इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेंगे।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इन दो शब्दों के बारे में अवस्य सुना होगा, क्योंकि इन दोनों से ही मिलकर एक कंप्यूटर का निर्माण होता है, और दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं बोले तो किसी एक से या किसी एक के बिना हम कंप्यूटर की कल्पना नहीं कर सकते। 

हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तीत्व नही है यह बिल्कुल ऐसा ही है, जैसे बिना दिमाग़ का हमारा शरीर! जिसमें हमारा दिमाग़ एक सोफ़्टवेयर और हमारे शरीर के सभी अंग हार्डवेयर के रूप में कार्य करता है।

जैसा कि आपको पता है हार्डवेयर कंप्यूटर का एक अभिन्न अंग है और इसके बिना हम कंप्यूटर के बारे में सोच भी नहीं सकते हैं और तो चलिए हार्डवेयर के बारे में विस्तार से सबकुछ हिंदी में जानते हैं।

हार्डवेयर क्या है (What is Computer Hardware in Hindi)

देखिए हार्डवेयर कंप्यूटर का भौतिक भाग होता है जिसमें उसके डिजीटल सर्किट लगे होते हैं। हार्डवेयर कंप्यूटर का वो हिसा है जिसे हम देख भी सकते हैं और छु भी सकते हैं ये इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स होते हैं जिसमें डिजिटल सर्किट लगे होते हैं। अगर हम पुरे विस्तृत वर्णन करें तो यह कंप्यूटर का भौतिक भाग है, और कंप्यूटर का ये भाग सर्किट बोर्ड, ICs, और दुसरे इलेक्ट्रॉनिक्स होते हैं।

इसका सबसे सुंदर उदहारण, जो आप अभी अपने कंप्यूटर के डिस्प्ले/स्क्रीन में पे मेरा लेख पढ़ रहे हैं, वो स्क्रीन या फिर किसी भी टेबलेट, स्मार्ट फ़ोन का स्क्रीन है। या फिर कंप्यूटर पे कुछ भी सर्च करने के लिए जिस कीबोर्ड का अपने प्रयोग किया था वो एकदम लाइव उदाहरण है। किसी कंप्यूटर का हार्डवेयर उसके सोफ्टवेयर और हार्डवेयर डाटा की तुलना में यदा-कदा बदल जाता है। ये डाटा महसूस करने में वस्तुपरक नहीं होते हैं और इन्हें तत्काल, संशोधित अथवा मिटाया जा सकता है। 

“हमारे कंप्यूटर में जितने भी इनपुट, आउट्पुट, प्रॉसेसिंग और स्टोरेज डिवाइस होते हैं वो सभी एक हार्डवेयर होते हैं।“

“बोलचाल और सोर्टकट में लिखने के लिए हार्डवेयर को हम HW या H/W भी बोलते हैं।“

किसी भी हार्डवेयर के बिना आपका कंप्यूटर मौजूद नहीं है, और इसके बिना ना ही आप कोई सॉफ़्टवेयर का उपयोग कर सकते है। अगर सोफ़्टवेयर कंप्यूटर का दिमाग़ है तो फिर आपका शारीर कंप्यूटर का हार्डवेयर है।

फर्मवेयर (Firmware) 

किसी सोफ्टवेयर की एक विशेष किस्म होती है जिसे जरूरत पड़ने पर बदला जा सकता है और हार्डवेयर यंत्रों पर रक्षित किया जा सकता है जैसे केवल पठन स्मृति (read-only memory या रोम) जहां इसे तत्काल बदला नहीं जा सकता है (और इसीलिए, वस्तुपरक रहने की तुलना में स्थिर बना दिया जाता है।

अधिकांश कंप्यूटर सामान्य यूज़र द्वारा नहीं देखे जाते हैं। यह ऑटोमोबाइल, माइक्रोवेव 

ओवन, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी मशीन, कोम्पेक्ट डिस्क (compact disc) प्लेयर तथा अन्य यंत्रों में उपयोग की जाने वाली एक एम्बेडेड सिस्टम (embedded systems) है। 

जैसा कि मैंने ऊपर बताया की हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का अस्तित्व नहीं है लेकिन अगर आपको हार्डवेयर से कुछ काम करवाना है तो उसके लिए सोफ़्टवेयर का होना अनिवार्य है। कंप्यूटर बहुत सारे हार्डवेयर पार्ट्स से बना होता है जैसे कि रेम, रोम, मदरबोर्ड, CPU, नेटवर्क कार्ड, केयबोर्ड और माउस ऐसे ही बहुत सारे हार्डवेयर पार्ट्स से बना होता है, तो चलिए इसकी विस्तृत जानकारी लेते हैं।

हार्डवेयर के प्रकार (Types of Hardware in Hindi)

वैसे हार्डवेयर को दो भागों में विभाजित किया गया है एक इक्स्टर्नल (जो हार्डवेयर पार्ट्स हमें बाहर दिखायी देते हैं उसे इक्स्टर्नल हार्डवेयर बोलते हैं) और दूसरा इंटर्नल (जो कंप्यूटर केस के अंदर होता है केस को खोलने के बाद दिखायी देता है) लेकिन अब टेक्नॉलजी बदल रही है और जयदतर चीज़ें इंटर्नल हो चुकी हैं। 

हमलोग मुख्यतः दो प्रकार के सिस्टम देखते हैं  एक लैपटॉप और दूसरा डेस्क्टॉप। लैपटॉप में सारे फ़िज़िकल कम्पोनेंट्स उसी में जुड़े होते हैं और ऐंडर होते हैं बस कीबोर्ड, माउस और स्क्रीन बाहर दिखाई देता हैं, वहीं डेस्क्टॉप में सारे पार्ट्स अलग अलग आते हैं और ज़्यादातर पार्ट्स दिखाई देता है। लेकिन दोनों के हार्डवेयर के पार्ट्स लगभग एक जैसा होता है।

चलिए इन हार्डवेयर के प्रकार और उदाहरण को समझते हैं।

मदरबोर्ड 

मदरबोर्ड को हम कंप्यूटर का सबसे मुख्य भाग मानते हैं वैसे ये इंटर्नल हार्डवेयर की श्रेणी में आता है और हमारे कम्पतर केस के अंदर होता है। कंप्यूटर के सभी इनपुट आउट्पुट पार्ट्स इसी से जुड़े हुए होते हैं। एक बोर्ड होता है जिसको पी० सी० बी० बोले तो प्रिंटिंग सेर्किट बोर्ड भी बोला जाता है।

सी० पी० यू० (माइक्रोप्रॉसेसर)

सी पी यू जीसका पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है। इसे कंप्यूटर का मस्तिस्क भी कहते हैं। वैसे ये खुद एक हार्डवेयर नहीं होता है लेकिन इसके अंदर कई छोटे बड़े हार्डवेयर लगे होते हैं। ये पूरे कंप्यूटर को कंट्रोल करता है दूसरी भाषा में बोले तो ये पूरे कंप्यूटर के परिवार का मुखिया होता है। जो मुखिया का आदेश होता है पूरा कंप्यूटर के पार्ट्स उसे मानते हैं और हमें आउट्पुट दिखाते हैं। जैसे हमारा दिमाग हमें जो बोलता है वही हम करते हैं ठीक इसी तरह हमारा सी पी यू भी काम करता है।

मुख्य रूप से इसके तीन कम्पोनेंट्स होते हैं 

ए एल यू (जिसे हम अर्थमेंटिक और लॉजिकल यूनिट के नाम से जानते हैं।), सी यू (जिसे हमलोग कंट्रोल यूनिट के नाम से जानते हैं) और एम यू (जिसे हम मेमरी यूनिट के नाम से जानते हैं)। सभी कम्पोनेंट्स का अपना अपना ज़िम्मेदारी तय होता है,  जैसे ए एल यू जितने भी हिसाब किताब का काम होता है करता है जैसे की जोड़, घटाव, गुणा और भाग।

सी यू जितने भी तुलनात्मक कार्य होते हैं जैसे Less than और greater than और मेमरी यूनिट में प्राइमरी और सेकंडेरी मेमरी होते हैं।

मॉनिटर 

कंप्यूटर मॉनिटर इक्स्टर्नल हार्डवेयर के श्रेणी में आता है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जो हमारे कंप्यूटर में इनपुट किए गए चीज़ों को दिखाता है। वैसे ये बिलकुल आपके घर के टीवी की तरह दिखता है। लेपटोप में ये उसी के साथ लगा हुआ होता है और लेपटोप को प्रयोग करने से फले इसे ऊपर की ओर उठाना होता है।

CRT मॉनिटर: ये भारी और बड़े होते हैं और बहुत ज़्यादा जगह और और बिजली का इस्तमाल करते हैं। ये अब बहुत पुरानी टेक्नॉलजी हो चुकी है अब ज़्यादातर प्रयोग में नहीं देखा जाता। यह कथोड रे ट्यूब टेक्नॉलजी पे काम करता है।

LCD मॉनिटर: ये बहुत ही हल्का आओर पतला होता है, इसे एक छोटे से तबले पे भी रखा जा सकता है और ज़रूरत पड़ने पर दीवार पे भी लटकाया जाता है। ये CRT के मुक़ाबले नयी तकनीक पर आधारित होता है। आजकल लेपटोप, नोट्बुक कम्प्यूटर्स में ज़्यादा प्रयोग में होता है इसके साथ साथ ये टच स्क्रीन का भी काम करते हैं।  

कीबोर्ड 

केबोर्ड एक इक्स्टर्नल हार्डवेयर की श्रेणी में आता है, कंप्यूटर पे कुछ भी टाइप करने या लिखने के काम में आता है बिना इसके कंप्यूटर में कुछ भी आसान नहीं होता। वैसे कंप्यूटर में एक ओर कीबोर्ड होता है जो कि सोफ़्टवेयर पे आधारित होता है लेकिन उससे टाइप करना ज़्यादा आसान नहीं होता। ये एक फ़िज़िकल डिवाइस होता है जिसे हम छू और देख भी सकते हैं। वैसे कीबोर्ड सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जानेवाले में से एक डिवाइस है। इसे USB पोर्ट के माध्यम से कंप्यूटर में कनेक्ट किया जाता है और लेपटोप में उसी में लगा हुआ होता है इसे अलग से जोड़ने की ज़रूरत नहीं होता।

माउस 

माउस को हम पोईंटिंग डिवाइस या कर्सर मूविंग देविके भी बोलते हैं, ये भी इक्स्टर्नल हार्डवेयर की श्रेणी में आता है, एज़्मी दो या तीन बटॉंज़ होते हैं जिसे हम लेफ़्ट, राइट, और स्क्रोल के नाम से जानते हैं। एसेय एक समतल जगह या तबले पे रखा जाता है अगर माउस पेड हो तो ज़्यादा अच्छा होता है। 

रेम 

यह एक प्राइमरी मेमरी होता है और इंटर्नल हार्डवेयर की श्रेणी में आता है। इसका पूरा नाम RAM (रैंडम एक्सेस मेमरी) होता है या इसको डिरेक्ट एक्सेस मेमरी भी बोला जाता है। रेम पे पूरे कंप्यूटर का प्रॉसेस निर्भर करता है जितना ज़्यादा रेम होगा कंप्यूटर उतना ही अछे गति से आउट्पुट देगा। यह हमारे कंप्यूटर में अंदर लगा होता है और रेक्टेंगल आकार में होता है।

स्कैनर 

यह एक कंप्यूटर का बहारी हार्डवेयर है। स्कैनर का प्रयोग करके लिखित कागजात और तस्वीरों को डिजिटल चित्र में परिवर्तित कर मेमरी में सुरक्षित रखा जा सकता है। स्कैनर से हम डॉक्युमेंट्स को भी स्कैन कर के कंप्यूटर में स्टोर करते हैं।

प्रिंटर 

प्रिंटर एक इक्स्टर्नल हार्डवेयर डिवाइस होता है जो हमारे कंप्यूटर में लिखे हुए जानकारी को या उसके प्रतिलिपि को एक काग़ज़ में छाप देता है जिसे हम हार्ड्कापी बोलते हैं। ज़्यादातर प्रिंटर दो तरह के देखे जाते हैं एक कलर जिससे की हम रंगीन प्रतिलिपि निकलते हैं, दूसरा ब्लैक & वाइट जिससे सफ़ेद काग़ज़ पर ब्लैक प्रतिलिपि होती है। आजकल दोनों एक हाई प्रिंटर में पाया जाता है। 

स्पीकर 

स्पीकर एक इक्स्टर्नल हार्डवेयर की श्रेणी में आता है, ये ध्वनिवर्धन के लिए प्रयोग में आता है। इसे कंप्यूटर से USB पोर्ट की द्वारा जोड़ा जाता है। इसे आउट्पुट डिवाइस भी बोला जाता है जो आजकल ज़्यादातर सिस्टम में अंदर ही मौजूद होता है। इसे चलाने के लिए हमें एक सोफ़्टवेयर की ज़रूरत होती है जिसे हम मीडिया प्लेयर बोलते हैं।

ग्राफ़िक कार्ड 

ग्राफ़िक कार्ड इंटर्नल हार्डवेयर की श्रेणी में आता है। हमारे कंप्यूटर पहले से ग्राफ़िक के कामों को करने में सक्षम होते हैं लेकिन कुछ सोफ़्टवेयर ऐसे होते हैं जिसे बहुत ज़्यादा मेमरी को अवस्यकता होती है और फ़ोटो को रेंडर नहीं कर पता है जिसके लिए हमें ग्राफ़िक कार्ड की अवस्यकता होती है जो ग्राफ़िक कार्ड का इस्तेमाल कर के मॉनिटर पे फ़ोटो रेंडर कर देता है और डाटा को कुछ इस तरह बदल देता है जिससे मॉनिटर को समझने में आसानी होती है और हमारे कंप्यूटर पे ज़्यादा ज़ोर नहीं पड़ता है। हम जितना है अच्छा ग्राफ़िक कार्ड लगाते हाँ उतना हाई अच्छा होता है।

इसका ज़्यादा प्रयोग गेम बनानेवाले, विडीओ बनानेवाले और इंटिरीअर डिज़ाइनर करते हैं।

एस एम पी एस 

एस एम पी एस एक इलेक्ट्रॉनिक सेर्किट होता है, इसका काम कंप्यूटर में लगे सभी हार्डवेयर को इलेक्ट्रिक सप्लाई करना होता है। इसका पूरा नाम स्विच मोड पावर सप्लाई होता है और ये एक इंटर्नल हार्डवेयर की श्रेणी में आता है।

हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD)

हार्ड ड्राइव कंप्यूटर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट है। आप कुछ डोकमेंट्स, सोफ़्टवेयर, मूवी, गाने और आपके पुरानी से पुरानी तस्वीरें कंप्यूटर में लम्बे समय के लिए रखते हैं और बाद में इसे देखते हैं या प्रयोग करते हैं जो की आपके कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव (Hard Drive) में होता है। ऑपरेटिंग सिस्टम जिसे ज़्यादातर लोग विंडो बोलते हैं वो भी आपके हार्ड डिस्क में हाई होता है। हम इसको कई छोटे छोटे हिस्से में बाँट देते हैं ताकि डाटा सुरक्षित रह सके अगर बाद में हम अगर अपना ऑपरेटिंग सिस्टम बदलते भी हैं तो केवल उसी ड्राइव का डाटा ग़ायब होगा जिसमें ऑपरेटिंग सिस्टम दल रहे हैं, बाक़ी का डाटा सेफ़ रहता है। हार्ड डिस्क ड्राइव इंटर्नल और इक्स्टर्नल दोनों हो सकते हैं।

डीवीडी ड्राइव 

जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है की ये डीवीडी से जुड़ा हुआ हो सकता है, बिलकुल सही अगर हमारे पास कुछ डाटा जैसे शादी समारोह की विडीओ, कोई फ़िल्म या अन्य तरह के विडीओ जो कि डीवीडी में है उसे हमें कंप्यूटर में देखना है तो हम डीवीडी ड्राइव का प्रयोग करते हैं और उसके माध्यम से उसे हम अपने कंप्यूटर में उसे देख सकते हैं और उसमें भविष्य के लिए रख भी सकते हैं।

कृपया शेयर करें
mouse

Mouse क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

अगर हमने कंप्यूटर का प्रयोग किया है तो अपने एक छोटा सा device ज़रूर देखा होगा जो बहुत सारे रंग के होते हैं लेकिन अधिकांश काले रंग के प्रयोग में होते हैं। अब ये मत पूछना की काले रंग के ही ज़्यादातर प्रयोग में क्यूँ होते हैं, ये तो प्रयोग करने वाले के पसंद पे निर्भर करता है की किस रंग के उन्हें  पसंद है लेकिन हम यहाँ mouse के रंग कर बारे बात नहीं करेंगे हमें आज जानना है कि Mouse क्या है और कितने प्रकार के होते हैं इसको किसने बनाया, ये काम कैसे करता है, Mouse का फ़ुल फ़ॉर्म क्या है, और कुछ ऐसे तथ्य जो शायद हमने पहले कभी नहीं सुना और पढ़ा हो। तो बिना देर किए चलिए समझते हैं सबकुछ हिंदी में।

माउस क्या है- What is Mouse in Hindi

कंप्यूटर के साथ बात चित्त करने में माउस का एक महत्वपूर्ण योगदान है, ये बहुत सारी चीज़ों को आसान बना देता है, हालाँकि जो चीज़ें हम माउस से करते हैं उसे कीबोर्ड से भी कर सकते हैं लेकिन उसे करने में बहुत ज़्यादा समय लगेगा और बहुत आसानी से नहीं हो पाएगा इसीलिए हम माउस का प्रयोग करते हैं।

Mouse एक Pointing device है जिसका उपयोग मुख्य रूप से कंप्यूटर स्क्रीन पर किसी भी काम को खोलने, बंद करने, चुनने और उसके बारे में जानने के लिए किया जाता है।

माउस का ज़्यादा उपयोग ग्राफ़िक डिज़ाइन या कंप्यूटर पे चित्र बनाने में होता है और उसके बिना डिज़ाइन होता नहीं है। माउस एक Input Device होता है जो कंप्यूटर को उसके स्क्रीन पर कुछ भी काम करने का आदेश देता है। यह विशेषकर चियोसा (ग्राफिकल यूज़र इन्टरफेस) के लिए महत्वपूर्ण है।

कंप्यूटर माउस के जनक किसे माना जाता है?

Mouse को Originally X-y Position Indicator कहा जाता है। डगलस एंजेलबर्ट (Douglas Engelbart) ने सन 1963 में माउस का अविष्कार किया था, उस समय डगलस Stanford Research Institute में कार्य करते थे।

ऑप्टिकल माउस काम कैसे करता है?

हमने तो ये समझ लिया की माऊस होता क्या है और एसके जनक कौन हैं अब ये काम कैसे करता है इसके कुछ ऐसी चीज़ें जो अपने कहीं पढ़ा नहीं होगा।


एक ऑप्टिकल माउस पूरी तरह से अलग तरीके से काम करता है। यह माउस के निचले भाग में लगे एक एलईडी (प्रकाश उत्सर्जक डायोड) से आपके डेस्क पर एक चमकदार रोशनी को चमकता है। प्रकाश डेस्क से एक photocell (फोटोइलेक्ट्रिक सेल) में सीधे ऊपर उछलता है, यह भी माउस के नीचे एलईडी से थोड़ी दूरी पर लगा होता है।

photocell में इसके सामने एक लेंस होता है जो परावर्तित प्रकाश को बढ़ाता है, इसलिए माउस आपके हाथ के गतिविधि का अधिक सटीक उत्तर देता है।

जैसे ही आप माउस को अपने डेस्क के चारों ओर घुमाते हैं, परावर्तित प्रकाश का पैटर्न बदल जाता है, और माउस के अंदर की चिप यह पता लगाने के लिए उपयोग करती है कि आप अपना हाथ कैसे चला रहे हैं।

कुछ ऑप्टिकल माउस में दो एलईडी होते हैं। पहला डेस्क पर हल्का चमकता है, उस प्रकाश को photocell द्वारा उठाया जाता है। दूसरा एलईडी माउस के पीछे एक लाल प्लास्टिक की पट्टी को रोशनी देता है ताकि आप देख सकें कि यह काम कर रहा है।

अधिकांश ऑप्टिकल माउस में भी सामने की तरफ एक पहिया होता है जिससे आप पृष्ठों को स्क्रीन पर बहुत तेजी से स्क्रॉल कर सकते हैं। आप पहिया को भी क्लिक कर सकते हैं, इसलिए यह पारंपरिक बॉल माउस पर तीसरे (केंद्र) बटन की तरह कार्य करता है।

Mouse का फ़ुल फ़ॉर्म क्या है?

माउस का फुल फॉर्म Manually Operated Utility For Selecting Equipment होता है।

माउस को हिंदी में हम कुछ इस तरह बोल सकते हैं “उपकरण के चयन के लिए मैन्युअल रूप से संचालित उपयोगिता“।

माउस के प्रकार – Types of Mouse in Hindi

आजकल मार्केट मैं बहुत प्रकार के माउस उपलब्ध होते हैं और सभी के फ़ीचर्ज़ अलग होते हैं। लेकिन नीचे कुछ इमपोर्टेंट प्रकार के माउस के बारे में समझते हैं।

Corded Mouse

Corded mouse को कंप्यूटर के साथ डिरेक्ट्ली via USB केबल (serial, PS/2 or USB) द्वारा connect किया जाता है। ये अपने operation के लिए power उसी पोर्ट से लेता है जिससे ये connected होता है, इसका मतलब है की इसमें external batteries की कोई जरुरत ही नहीं है.

Corded माउस ज़्यादातर accuracy वाले होते हैं क्यूंकि उन्हें ज्यादा कोई issue नहीं होती है जैसे की signal interference या performance loss low-battery states का।

Cordless/Wireless Mouse

जैसा कि नाम से ही समझ में आता है “कॉर्ड्लेस या वायरलेस” मतलब बिना कोई कोड या वायर जैसे की USB केबल (serial, PS/2 or USB) के बिना काम करता है। ये कंप्यूटर से कनेक्ट और उसे डाटा भेजने के लिए वायरलेस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करता है। इस माउस को इस्तेमाल करने के लिए बैटरी की ज़रूरत होती है।

वायरलेस माउस आजकल ज़्यादा देखा जाता है, ये Corded माउस के मुक़ाबले थोड़ा महँगा ज़रूर होता है लेकिन इसके फ़ायदे भी बहुत होते हैं। जैसे की आप अपने desktop से कम से कम 10 मीटर की दूरी से भी काम कर सकते हैं, कंप्यूटर में बहुत सारे device लगाने के बाद पूरा डेस्क वायर से भर जाता है इससे वायर कम होगा, CPU में लिमिटेड USB पोर्ट होते हैं वायरलेस माउस के उपयोग करने से आपका पोर्ट फ़्री हो सकता है।

Mechanical Mouse/Ball Mouse

यह एक Heavy माउस होता है जो कि थोड़ी पुरानी टेक्नॉलजी पे काम करता है और ज़्यादातर Corded होते हैं। यह ज़्यादातर इलेक्ट्रिकल और Mechanical कम्पनियों में देखा जाता है।

इसमें एक बॉल होता है और रोलर होते है जो कि movements को ट्रैक करने के लिए काम में आता है।

इसकी पर्फ़ॉर्मन्स बहुत अच्छी होती है लेकिन समय समय पर सफ़ाई की ख़ास ज़रूरत होती है।  

Optical Mouse

यह माउस एक बहुत ही पोपुलर क़िस्म है, जो कि  गतिविधि को ट्रैक करने के लिए optical electronics का इस्तेमाल करती है। ये दूसरे क़िस्म की तुलना में ज़्यादा भरोसेमंद होता है इसके साथ साथ इसमें मेंट्नेन्स की भी कम ज़रूरत पड़ती है।

इसकी पर्फ़ॉर्मन्स अछी होने के लिए एकदम साफ़ और समतल surface की ज़रूरत होती है, जिसके लिए माउस पेड एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Trackball Mouse

ट्रैक्बॉल माउस, माउस का एक पूरनी क़िस्म है जो कि बहुत पुराने तकनीक पे काम करता है। इसका काम करने का तरीक़ा सब से अलग है, इसमें एक बॉल लगा होता है जो कि सेन्सर की तरह काम करता है ये रबर बॉल ऊपर की तरफ़ होता है जो कि कर्सर/माउस पोईंटर को घुमाने में मदद करता है।

माउस के टचपैड को क्या कहते हैं?

Mouse के touchpad को Trackpad, glide pad, glide point इत्यादि कहा जाता है.

Touchpad क्या होता है?

जब हम कोई laptops या आधुनिक तकनीकी वाले कम्प्यूटर्स का उपयोग करते हैं तो हम बिना माउस के सब काम करने मैं सक्षम होते हैं लेकिन हमें ये पता होना चाहिए की laptops मैं Touchpad तकनीक और desktops मैं Touch screen तकनीक काम करता है। और दोनों माउस की तरह ही काम करता है और इसके इस्तेमाल के लिए हम अपने उँगलियों का उपयोग करते हैं। इसे हम माउस का एकदम updated version भी बोल सकते हैं।

आशा है कि आप माउस क्या है (What is Mouse in Hindi) और ये कितने प्रकार के होते हैं? के बारे सबकुछ हिंदी में समझ गए होंगे।

हमारे बीच ऐसे कई बच्चे, नौजवान होंगे जिन्हें माउस के बारे में ठीक से पता नहीं होगा और इसके बारे समझ नहीं पा रहे होंगे कृपया उनकी मदद के लिए इस पोस्ट को उनलोगों तक ज़रूर पहुचाएँ जससे की उनकी ज्ञान मैं वृधि हो सके और माउस के बारे मैं अच्छे से समझ सकें।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद भी अगर किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं।

मैं जरुर उन Doubts को विस्तृत मैं आपको बताने की कोशिश करूँगा।

एस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद अगर आप माउस के बारे में थोड़ा भी समझ गए होंगे तो कृपया इस पोस्ट को सोसल मीडिया जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर share ज़रूर करें।

कृपया शेयर करें
rss-feed

RSS फ़ीड क्या होता है और इसका काम क्या होता है?

अपने संभवतः एक नारंगी आइकन देखा होगा जिसमें RSS लिखा होता है जिसे आरएसएस फ़ीड कहा जाता है। एक ब्लॉगर और जो इंटर्नेट से जुड़े होते हैं उनके लिए ये कोई नई चीज़ नहीं हैं संभवतः सभी को पता होता है की RSS फ़ीड क्या होता है और इसका काम क्या होता है। 

यदि आपने भी कभी सोचा है कि आरएसएस फ़ीड क्या है और आप अपनी वर्डप्रेस साइट को विकसित करने के लिए आरएसएस का उपयोग कैसे कर सकते हैं, तो आप सही जगह पर हैं। इस लेख में, हम सब कुछ हिंदी में बताएंगे कि आरएसएस क्या है, आरएसएस के क्या लाभ हैं, और इसका उपयोग अपने ब्लॉग को विकसित करने के लिए कैसे करें।

आर एस एस क्या है?

RSS एक प्रकार का वेब फीड है जो उपयोगकर्ताओं और एप्लिकेशन को अपनी पसंद की वेबसाइट या ब्लॉग से नियमित अपडेट प्राप्त करने की अनुमति देता है। RSS को वास्तव में सरल सिंडिकेशन बोला जाता है और इसे आज लाखों वेबसाइट प्रयोग कर रहे हैं। इसे कभी-कभी फ़ीड या RSS फ़ीड कहा जाता है।

इंटरनेट के शुरुआती दिनों में, यदि आप अपनी पसंदीदा वेबसाइट पर अपडेट का ट्रैक रखना चाहते थे, आप चाहते थे कि जितने भी लेख उस वेबसाइट पर आता है वो तुरंत मुझे प्राप्त हो तो आपको इसे बुकमार्क करना होता था और फिर मैन्युअल रूप से देखना होता था कि क्या उस वेबसाइट पर कोई अपडेट है या नहीं।

RSS फ़ीड ने उस समस्या को हल कर दिया जिससे उपयोगकर्ता अपनी पसंदीदा वेबसाइटों पर नज़र रखने के लिए हर बार मैन्युअल रूप से वेबसाइट पर आए बिना ही वो देख सकते हैं की उस वेबसाइट पर क्या नई जानकारी है।

RSS ब्लॉगर्स और प्रकाशकों को अपनी सामग्री को स्वचालित रूप से सिंडिकेट करने की अनुमति देता है, ताकि लोग इसे अपने ईमेल में पढ़ सकें, पाठक और अन्य उपकरणों को फीड कर सकें।

RSS कैसे काम करता है?

RSS आपके नवीनतम कांटेंट्स को एक स्ट्रक्चरल XML डॉक्युमेंट्स में पब्लिश करता है। इस फ़ीड में आपके पूर्ण लेख या सारांश, और प्रत्येक आइटम जैसे दिनांक, लेखक, श्रेणी, आदि होते हैं। 

यह XML दस्तावेज़ फिर से देखा जा सकता है और आरएसएस फ़ीड रीडर के साथ पढ़ा जा सकता है। RSS फ़ीड रीडर सॉफ़्टवेयर सभी ऑपरेटिंग सिस्टम, डेस्कटॉप और मोबाइल उपकरणों के लिए उपलब्ध हैं।

यहाँ आरएसएस फ़ीड कुछ इस तरह दिखता है एक उदाहरण है:

<?xml version=”1.0″ encoding=”UTF-8″?>

<channel>

<title>WPBeginner</title>

<link>https://sabkuchhindi.in</link>

<description>Destination for all technical contents</description>

<lastBuildDate>Tue, 02 Dec 2018 14:13:37 +0000</lastBuildDate>

<language>en-US</language>

    <item>

        <title>How to Fix WordPress Posts Returning 404 Error</title>

        <link>http://feeds.wpbeginner.com/wpbeginner/</link>

        <pubDate>Tue, 02 Dec 2018 11:58:18 +0000</pubDate>

        <dc:creator>Editorial Staff</dc:creator>

        <category><![CDATA[Tutorials]]></category>

        <guid isPermaLink=”false”>https://www.sabkuchhindi.in/?p=10968</guid>

        <description><![CDATA[<p>Description of post goes here…]]></description>

        <content:encoded><![CDATA[<p>Post goes here….]]></content:encoded>

        </item>

सभी WordPress ब्लॉग RSS फ़ीड्स के लिए पहले से ही बने हुए होते हैं। डिफ़ॉल्ट रूप से, वर्डप्रेस साइट के प्रत्येक पेज में एक मेटा टैग होता है जो आपकी वेबसाइट के RSS फ़ीड को दिखाने में मदद करता है। 

आप कभी भी WordPress में RSS फ़ीड्स को डिसेबल कर सकते हैं, एसके साथ साथ आप पढ़न जारी रख सकते हैं जब आप चाहें इसे फिर से इनेबल कर सकते हैं।

कृपया शेयर करें